SA A vs SL A: 13 चौके-2 छक्के, निशान मदुष्का में आई सूर्या की आत्मा, साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ो की कुटाई कर श्रीलंका को दिलाई शानदार जीत
Published - 07 Jun 2023, 07:14 AM | Updated - 07 Aug 2025, 01:03 PM

Table of Contents
SA A vs SL A: साउथ अफ्रीका A और श्रीलंका A के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैच की वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला पेलेकर स्टेडियम श्रीलंका में खेला गया. मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका A केवल 175 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ लंबी पारी नहीं खेल सका. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रींलका की टीम ने मुकाबले को 7 विकेट से अपने पाले में कर लिया और तीन वनडे मैच की सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गई. श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज़ निशान मदुष्का ने शतकीय पारी खेलकर साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई.
साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर ने किया निराश
निशान मदुष्का ने खेली तूफानी पारी
दिलशान मधुशंका ने झटके चार विकेट
यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम