SA A vs SL A: साउथ अफ्रीका A और श्रीलंका A के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैच की वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला पेलेकर स्टेडियम श्रीलंका में खेला गया. मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका A केवल 175 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ लंबी पारी नहीं खेल सका. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रींलका की टीम ने मुकाबले को 7 विकेट से अपने पाले में कर लिया और तीन वनडे मैच की सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गई. श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज़ निशान मदुष्का ने शतकीय पारी खेलकर साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई.
साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर ने किया निराश
साउथ अफ्रीकी Aकी ओर से पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे जॉर्डन हेरमन ने 4 गेंद में 1 रन बनाए. वहीं उनका साथ देने के लिए क्रीज पर उतरे मैथ्यू ब्रीत्ज़के भी 26 गेंद में 14 रन बनाकर चलते बने. इसके अलावा जुबैर हमज़ा ने 2 रन जबकि काइल वेरेत्रे शुन्य को स्कोर पर आउट हो गए. ट्रिस्टन स्टब्स 88 गेंद में 59 रनों की पारी खेली. इसके अलावा गेराल्ड कोएत्जी 89 गेंद में 77 रन बनाए. जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका A ने 43.2 औवर में 10 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 175 रन खड़ा किए.
निशान मदुष्का ने खेली तूफानी पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका A टीम के सलामी बल्लेबाज़ निशान मदुष्का ने अपनी तूफानी पारी का मुज़ायरा पेश किया. उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ों का जमकर धोगा खोला और 85 गेंद में 107 रनों का नाबाद पाऱी खेली. इस पारी में 2 छक्के और 13 चौके शामिल थे. इसके अलावा श्रीलंका Aकी ओर से सहान अरिच्चिगे ने भी 55 गेंद में 50 रनों का नाबाद पारी खेलकर श्रीलंका को जीत दिला दी.
दिलशान मधुशंका ने झटके चार विकेट
श्रीलंका के बल्लेबाज़ों के अलावा गेंदबाज़ों ने भी जमकर बवाल काटा दिलशान मधुशंका ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल चार बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने अपने 9 ओवर के स्पेल में 33 रन खर्च कर 4 विकेट झटके इस दौरान उन्होंने 1 मेडन ओवर भी डाला. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से श्रीलंका A ने साउथ अफ्रीका A को 7 विकेट से हरा कर सीरीज़ पर 1-1 की बराबरी की.
यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम