जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाना चाहते हैं एस. श्रीकांत, शुभमन गिल को छोड़ इन 2 खिलाड़ियों को भी माना दावेदार
Published - 14 May 2025, 12:19 PM | Updated - 14 May 2025, 12:21 PM

Jasprit Bumrah: रोहित शर्मा ने अधिकारिक रूप से टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. अब हिटमैन सफेद जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उनका ये फैसला ठीक इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले आया है. वहीं रोहित के संन्यास के बाद इस बात की चर्चा जोरो पर है कि टेस्ट प्रारूप में टीम इंडिया का अगला नया कप्तान कौन होगा ?
इस बीच पूर्व खिलाड़ी एस. श्रीकांत की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) तो बड़ा दावेदार माना है. जबकि एस. श्रीकांत ने इन 2 खिलाड़ियों के नाम भी जिक्र किया है. जिन्हे बीसीसीआई टेस्ट में नए कप्तान के रूप में चुन सकती है. चलिए आपको बताते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
Jasprit Bumrah को बनाया जा सकता है नया कप्तान : एस. श्रीकांत
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच 20 जून को खेला जाएगा. लेकिन, इस सीरीज मे कप्तान कौन होगा ? ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है. क्योंकि, क्योंकि रोहित शर्मा टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं. जिसके बाद बीसीसीआई नई कप्तान की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टेस्ट प्रारूप में उपकप्तान है. नियम के अनुसार उन्हें नया कप्तान चुना जा सकता है. वहीं पूर्व खिलाड़ी एस. श्रीकांत ( K Srikkanth) का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाना चाहिए. बता दें कि बुमराह भारत के लिए 3 टेस्ट मैचों में कप्तानी का रोल अदा कर चुके हैं.
टेस्ट कप्तान के लिए 2 खिलाड़ी भी है बड़े दावेदार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज से पहले नए कप्तान के नाम का ऐलान कर सकती है. लिस्ट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम रेस में आगे चल रहा है. लेकिन, इस रेस मे 2 खिलाड़ी भी बने हुए हैं. जिन्हें टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी दी जा सकती है. एस. श्रीकांत ( K Srikkanth) ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कहा कि
''जसप्रीत बुमराह को कप्तान होना चाहिए.त और अगर वह फिट नहीं है या किसी मैच में नहीं खेल सकता है, तो केएल राहुल या ऋषभ पंत को कप्तान होना चाहिए.''
बता दें कि केएल राहुल और ऋषभ पंत टीम इंडिया के टेस्ट मुख्य खिलाड़ियों में एक हैं. दोनों खिलाड़ी इस प्रारूप में भारत के लिए लंबा खेलने वाले हैं. ऐसे में बीसीसीआई केएल राहुल या ऋषभ पंत में किसी एक को कप्तान बने दे तो किसी कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए. दोनों खिलाड़ियों को कप्तानी का पूरा अनुभव है.
यह भी पढ़े: VIDEO: "आपने गलत किया रिटायरमेंट लेकर", फैन की बात पर Virat Kohli का रिएक्शन था देखने लायक
Tagged:
jasprit bumrah