एस श्रीसंत ने अचानक छोड़ा भारत, अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट, हुआ ऑफिशियल ऐलान

author-image
Nishant Kumar
New Update
S Sreesanth will now leave India to play in Gym Afro T10 league

S Sreesanth: साल 2013 में जब राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ियों का नाम स्पॉट फिक्सिंग में आया तो उस वक्त क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई थी. इस फिक्सिंग के दौरान जिस खिलाड़ी का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आया उनमें तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (s sreesanth) भी शामिल थे. मामला सामने आने के बाद श्रीसंत के खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. बैन झेलने के बाद एस श्रीसंत का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर खत्म हो गया. अब पूर्व तेज गेंदबाज से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है.

S Sreesanth जिम एफ्रो टी10 टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे

SREESANTH IPL WEB (3)

दरअसल क्रिकेट खेलने के लिए एस श्रीसंत ने भारत छोड़ने का फैसला किया. दरसअल जिम एफ्रो टी10 टूर्नामेंट 20 जुलाई से जिम्बाब्वे में शुरू हो रहा है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में मैदान पर चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी. इस टूर्नामेंट में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत(s sreesanth) खेलने वाले हैं. इस टूर्नामेंट में एस श्रीसंत के अलावा पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान और रॉबिन उथप्पा जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.

एस श्रीसंत हरारे हरिकेन्स टीम का हिस्सा

S. Sreesanth

स्टुअर्ट बिन्नी पार्थिव पटेल के साथ केपटाउन सैंप आर्मी का हिस्सा होंगे, जबकि इरफान पठान और रॉबिन उथप्पा एस श्रीसंत (s sreesanth) के साथ हरारे हरिकेंस के लिए खेलेंगे.बता दें कि हरारे हरिकेन टीम के मालिक बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त हैं. आपको बता दें कि जिम अफ्रो टी10 लीग जिम्बाब्वे में फ्रेंचाइजी आधारित लीग होगी . यह टूर्नामेंट 9 दिनों तक चलेगा. लीग 20 जुलाई से शुरू होगी और फाइनल 29 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होगा.

टूर्नामेंट में पांच टीमें भाग लेंगी

टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी. इस टी10 लीग में कुल 8 पाकिस्तानी क्रिकेटर भी खेलते नजर आएंगे. केवल बुलावायो ब्रेव्स ही ऐसी फ्रेंचाइजी है, जिसमें कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं है, बाकी 4 फ्रेंचाइजी से पाकिस्तानी खिलाड़ी आएंगे. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर डरबन कलंदर्स के लिए खेलेंगे। बता दें कि डरबन टीम पीएसएल की लाहौर कलंदर्स फ्रेंचाइजी की सहायक कंपनी है.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज को जीत दिलाएगा 54 साल का खिलाड़ी, टीम इंडिया के खिलाफ विंडीज टीम में हुआ शामिल

team india S. Sreesanth zim afro t10 league