विदेश में एस श्रीसंत का कोहराम, थर-थर कांपे पाकिस्तानी बल्लेबाज, घातक गेंदबाजी कर इन 3 खिलाड़ियों का किया शिकार  

author-image
Nishant Kumar
New Update
S Sreesanth , US Master T-10 League, team india

S Sreesanth: अमेरिका में इन दिनों यूएस मास्टर टी-10 लीग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दुनिया भर के पूर्व खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. इस वजह से इस लीग में शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं. हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. 25 अगस्त को न्यूयॉर्क वॉरियर्स और मॉरिसविले यूनिटी के बीच भी मैच खेला गया था. इस मैच में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने मोरविले यूनिटी की ओर से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी से तहलका मचा दिया.

S Sreesanth ने 2 ओवर में 3 विकेट लिए

publive-image Sreesanth

दरअसल, यूएस मास्टर टी10 लीग का 21वां मैच न्यूयॉर्क वॉरियर्स और मॉरिसविले यूनिटी के बीच खेला गया. इस मैच में मॉरिसविले यूनिटी की ओर से खेलने वाले भारतीय पूर्व गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth)का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से पुराने दिनों की याद दिला दी. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इस मैच में 2 ओवर में 25 रन देकर कुल 3 विकेट लिए. इस मैच में उन्होंने न्यूयॉर्क वॉरियर्स के लिए खेल रहे कामरान अकमल, रिचर्ड लेवी और शाहिद अफरीदी को अपना शिकार बनाया .

श्रीसंत की मेहनत पर फिर गिया पानी

publive-image

इस दौरान एस श्रीसंत (S Sreesanth) की इकॉनमी की बात करें तो यह 12.50 रही. हालांकि, इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम मॉरिसविले यूनिटी यह मैच नहीं जीत सकी. इस मैच में मॉरिसविले यूनिटी को 33 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूयॉर्क वॉरियर्स की टीम ने 10 ओवर में 136 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया. जवाब में मॉरिसविले यूनिटी की टीम 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 103 रन ही बना सकी.

एस श्रीसंत का ऐसा रहा क्रिकेट करियर

इसके अलावा बात करें एस श्रीसंत (S Sreesanth)के अंतरराष्ट्रीय करियर की तो उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट मैचों में 87 विकेट लिए हैं. वही 53 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 6.07 की इकॉनमी रेट से 75 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 10 टी20 खेलकर इस तेज गेंदबाज ने 8.47 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट लिए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच साल 2011 में खेला था.

ये भी पढ़ें: शादी के बाद से इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन, B टीम में मौका देने लायक भी नहीं समझती BCCI

team india S. Sreesanth Morrisville Unity