'मुझे फिक्सर बोलकर उसने..', गौतम गंभीर की इस ओच्छी हरकत पर फूटा एस. श्रीसंत का गुस्सा, VIDEO शेयर कर बताई पूरी सच्चाई
Published - 07 Dec 2023, 09:01 AM

Sreesanth: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में बुधवार को इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबल में दो भारतीय खिलाड़ी आपस में लड़ बैठें. इस दौरान पूर्व भारतीय गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और एस श्रीसंत के बीच मैदान पर नोकझोंक हो गई. जिसके बाद देखते ही देखते इस लड़ाने ने सोशल मीडिया पर विकराल रुप ले लिया. फैंस लड़ाई के पीछे की वजह जानने लिए काफी उत्साहित है. वहीं श्रीसंत ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई देते हुए इस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने गौतम पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
S Sreesanth और गौतम गंभीर के बीच हुई तीखी नोकझोंक
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/S-Sreesanth-1-1024x538.jpg)
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लीजेंड क्रिकेट लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी कर रहे हैं. जबकि एस श्रीसंत (S Sreesanth) गुजरात जाइंट्स के तेज गेंदबाज है. बीती रात दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में गौतम और श्रीसंक के बीच नोकझोंक हो गई. हुआ कुछ यूं था कि गंभीर ने श्रीलंस के ओवर में कुछ बड़े शॉट्स लगाते हुए चौके-छक्के जड़ ड़ाले. जिसके बाद श्रीसंत ने बल्लेबाज को कुछ कहा. वहीं गंभीर ने उनकी तरफ घूरते हुए वापस जाने के लिए ईशारा किया. ब्रैक के दौरान दोरान दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल है.
S. Sreesanth ने गौतम पर लगाए गंभीर आरोप
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/S-Sreesanth-1024x538.jpg)
एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई देते हुए इस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने गौतम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एस श्रीसंत का मानना है कि उनकी कोई गलती नहीं थी. उन्होंने जो शब्द कहें है वह क्रिकेट के मैदान पर कही स्वीकार नहीं किए जा सकते हैं. श्रीसंने इस्टाग्राम लाइव पर अपनी बात रखते हुए कहा कि,
''मेरे को बदनाम करने की झूठी खबरें दिखाई जा रही है. मेरे पास उनकी तरह पीआर एजेंसी नहीं है वो पीआर पर काफी पैसा खर्च कर रहे हैं.. मैं एक साधारण क्रिकेटर हूं. मैं यहा क्लियर कर देना चाहता हूं कि मैं आपके स्पोर्ट के लिए आभारी हूं.
मगर गौतम ने लाइव मैच के दौरान मुझे अब्द शब्द कहे, मैंने उनसे (गौतम गंभीर) से सिर्फ यही पूछा था कि आप क्या रह रहे हैं? क्या आप मेरे पर हंस रहे हैं? उन्होंने मेरी आलोचना करते हुए फिक्सर बोला, तुम फिक्सर हो. उन्होंने लाइव इस भाषा का इस्तेमाल किया. उसके बावजूद भी मैंने अपने आप को रोका.''
यहां देखें VIDEO:
S Sreesanth on Gautam Gambhir:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2023
"He kept calling me a fixer".pic.twitter.com/qPtSdEXTjp
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के अचानक बदले सुर, अपने सबसे बड़े दुश्मन खिलाड़ी को बताया तीनों फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
Tagged:
S. Sreesanth Gautam Gabhir