S Sreesanth: भारतीय क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 में चैंपियन बनाने वाले दो पूर्व खिलाड़ियों गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और एस श्रीसंत (S Sreesanth) के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है. इस जंग की शुरुआत 6 सितंबर को लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तहत सुरत में खेले गए इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जियांट्स के बीच मैच के दौरान हुई और अब सोशल मीडिया के माध्यम से सुर्खियों में है. दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ अपने बयानों के लिए सोशल मीडिया का ही इस्तेमाल कर रहे हैं. आईए इस मामले पर नजर डालते हैं...
मैच के दौरान हुई भिड़ंत ने पकड़ा तूल
इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और गुजरात जियांट्स के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) फिल्ड पर ही एक दूसरे के सामने आ गए. दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में कई दूसरे खिलाड़ी इनके बीच विवाद को समाप्त कराते हुए दिख रहे हैं. हालांकि उस समय तब ये पता नहीं चल सका था कि आखिर मामला क्या है. लेकिन इन दोनों के बीच हुए विवाद का राज एस श्रीसंत ने खोला.
श्रीसंत ने मैच के बाद लड़ाई को लेकर किया था पूरा खुलासा
विवाद वाले वीडियो के वायरल होने के बाद एस श्रीसंत (S Sreesanth) खुद सोशल मीडिया पर आए और उनके और गंभीर के बीच क्या हुआ इसे बताया. श्रीसंत ने कहा, ‘अपने दोस्तों से लड़ने के लिए मशहूर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें फिक्सर कह रहे थे. मैं अपने लिए ऐसे शब्द नहीं सुन सकता हूँ.’ इसके अलावा श्रीसंत ने गंभीर पर अपने साथी खिलाड़ियों जैसे वीरेंद्र सहवाग आदि का भी सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया.
गंभीर ने इशारो-इशारो में दिया था जवाब
एस श्रीसंत (S Sreesanth) द्वारा फिक्सर कहने के आरोपों का जवाब देने के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को चुना. उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में गंभीर मुस्काते हुए दिख रहे हैं. साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जब दुनिया अटेंशन लेने की कोशिश कर रही हो तो आप मुस्काइए.’ ये कैप्शन निश्चित रुप से श्रीसंत के लिए ही थी और यही वजह रही कि उन्होंने इसका जवाब एक लंबे चौड़े पोस्ट के माध्यम से दिया.
Smile when the world is all about attention! pic.twitter.com/GCvbl7dpnX
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 7, 2023
श्रीसंत ने फिर साधा गंभीर पर निशाना
एस श्रीसंत (S Sreesanth)ने गौतम गंभीर की मुस्काती तस्वीर और कैप्शन वाले पोस्ट का जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा,
'आपने एक खिलाड़ी और भाई होने की सारी सीमाएं लांघ दी हैं. इन सबके अलावा आप एक सांसद हैं, उस गरिमा का ख्याल भी आपने नहीं रखा. आप हमेशा दूसरे क्रिकेटर के साथ विवादों में रहते हो. तुम्हारे साथ दिक्कत क्या है. मैं सिर्फ हंसा था और चीजों को समझने की कोशिश की थी और तुमने मुझे फिक्सर कहना शुरु कर दिया. क्या तुम सुप्रीम कोर्ट से उपर हो.'
'तुम्हें किसी को कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है. तुम अंपायर्स को भी गाली देते हैं और फिर हंसने लगते हो. तुम एक घमंडी हो और किसी भी तरह के समर्थन और आदर के हकदार नहीं हो. कल तक मेरे मन में तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए सम्मान था. तुमने मुझे एक नहीं 7-8 बार फिक्सर कहा. लगातर अंपायर और मुझे गालियां दी. जिसने भी वो सबकुछ सहा है जो मैंने सहा है , वो तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा. तुम्हें भी पता है कि तुमने जो किया है उसके लिए भगवान भी तुम्हें माफ नहीं करेगा. इस घटना के बाद तुम फिल्ड पर भी नहीं आए. भगवान सबकुछ देख रहा है.'
S Sreesanth's comment on Gautam Gambhir's Instagram post. pic.twitter.com/uko7yfvqWX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2023
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को ट्रोल कर रहे इस पाकिस्तानी पर बुरी तरह भड़के हर्षा भोगले, मुंहतोड़ जवाब देकर कर दी बोलती बंद
ये भी पढ़ें- गिल-यशस्वी-ऋतुराज? जानें कौन 2 ओपनर करेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में पारी की शुरुआत