धोनी और राहुल द्रविड़ पर अब खुलकर बोले एस श्रीसंत, फिक्सिंग समय के दोनों कप्तानो पर लगाये ये गंभीर आरोप

लेकिन इस बार तो श्रीसंत ने हद ही कर दी है. श्रीसंत ने इस बार अपने निशाने में भारतीय टीम के दो पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी

author-image
NISHANT
New Update

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने हाल ही में बीसीसीआई पर आरोप लगाया था, कि स्पॉट फिक्सिंग के मामले में अन्य कई खिलाड़ियों के नाम भी शामिल थे. जो कि अभी भी भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए है.

इतना ही नहीं बल्कि श्रीसंत ने यह भी कहा था, कि बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को शह दे रखी है. श्रीसंत के मुताबिक बीसीसीआई की मुदगल कमेटी की रिपोर्ट में 13 खिलाड़ियों के नाम शामिल थे. पर बीसीसीआई ने मुदगल कमेटी से कहकर इन 13 नामों को सार्वजानिक नहीं करवाया था.

अब द्रविड़ और धोनी को लिया निशाने में 

publive-image

बीसीसीआई पर आरोप लगाने के बाद एस श्रीसंत एक बार फिर मिडिया की सुर्खियों में आ गये है. वह बीसीसीआई का अपने प्रति रवैये से खुश नहीं है, जिसके चलते वह बीसीसीआई पर इन दिनों गंभीर आरोप लगा रहे है.

लेकिन इस बार तो श्रीसंत ने हद ही कर दी है. श्रीसंत ने इस बार अपने निशाने में भारतीय टीम के दो पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी को अपने निशाने पर ले लिया है.

दोनों ने नहीं दिया मुश्किल समय में मेरा साथ 

publive-image

श्रीसंत ने रिपब्लिक टीवी को दिये गये अपने एक इंटरव्यू में धोनी और द्रविड़ को लेकर कहा,

"जब मैं बुरे दौर से गुजरा, तो मेरे लिए ना तो उस समय भारतीय टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ किया और ना ही राजस्थान रॉयल टीम के कप्तान रहे राहुल द्रविड़ ने मेरे लिए कुछ किया. दोनों के ही समर्थन की मुझे जब सबसे ज्यादा जरुरत थी, ऐसे मौके में उन दोनों ने ही मुझे निराश किया था."

राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल के सपोर्ट में खड़े थे, लेकिन उन्होंने मेरी पैरवी नहीं की, जबकि वो मुझे अच्छे से जानते थे. मैं धोनी को भी एक भावुक संदेश भेजा था, लेकिन उन्होंने भी इसका मुझे कोई जवाब नहीं दिया था."

6 स्टार खिलाड़ी और थे दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट में 

publive-image

श्रीसंत ने रिपब्लिक टीवी को दिये गये अपने एक इंटरव्यू में आगे कहा,

"6 और भारत के स्टार खिलाड़ी दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट में थे. अगर उनसे पूछताछ होती, तो बीसीसीआई की क्रिकेट में बहुत ज्यादा फर्क पड़ता, इसलिए उनको बचाने के लिए उनसे पूछताछ नहीं कराई गई."

भारत से नहीं अब दुसरे देश से खेलना चाहूँगा 

publive-image

आपको बता दे, कि बीसीसीआई ने श्रीसंत पर आजीवन बैन लगा रखा है, जिसके खिलाफ उन्होंने कोर्ट का रुख किया था हालाँकि अभी उन्हें कोर्ट से कोई रहत नहीं मिली है. बैन को हटाये जाने की बात पर श्रीसंत ने कहा, कि "अगर मुझे फिर से खेलने का मौका मिलता है, तो मैं अब भारत को छोड़ कर किसी अन्य देश ले लिए खेलना चाहूँगा."

यहाँ देखे विराट का क्रिकेट सफर 

Rahul Dravid MS Dhoni S. Sreesanth