भारतीय टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत (S sreesanth) को आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में क्रिकेट की सारी फॉर्म से बैन कर दिया गया था. हालांकि 7 साल बाद उन पर से बैन हटा दिया गया, जिसके बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में केरल की ओर से खेलते हुए नज़र आए थे. वहीं इस बार के आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन्होंने एक बार फिर अपना नाम दिया है, उनका बेस प्राइस ऑक्शन में 50 लाख का है. ऐसे में श्रीसंत (S sreesanth) ने ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने बल्लेबाज़ को बहुत ही शानदार बोल्ड किया है.
S sreesanth ने सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से ठीक एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज़ एस श्रीसंत (S sreesanth) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने शानदार ऑउटस्विंग गेंद का इस्तेमाल करते हुए उल्टे हाथ के बल्लेबाज़ को क्लीन बोल्ड किया है. दर्शकों को श्रीसंत द्वारा शेयर किया गया वीडियो काफी ज़्यादा पसंद आ रहा है, वे इस तेज़ गेंदबाज़ को एक बार फिर एक्शन में देखना चाहते हैं.
आपको बता दें कि श्रीसंत ने पिछले साल भी आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दर्ज 75 लाख के बेस प्राइस के साथ करवाया था. लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके चलते वे पिछले साल अनसोल्ड ही रहे. अब देखने वाली बात होगी कि आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन में कौन सी फ्रेंचाइजी श्रीसंत का अनुभव अपने स्क्वाड के साथ जोड़ना चाहेगी. अगर श्रीसंत इस बार ऑक्शन में बिकते हैं, तो वे 9 साल के लंबे अंतराल के बाद आईपीएल में वापसी करते हुए दिखाई देंगे.
केरल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नज़र आएंगे श्रीसंत
एस श्रीसंत (S sreesanth) की किस्मत एक बार फिर चमकना शुरू हो गई है. बता दें कि, केरल ने 17 फरवरी से शुरू होने वाली भारत के डोमेस्टिक क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग रणजी ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. जिसमें केरल ने अपने अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत को भी टीम में शामिल किया है. 09 साल के लंबे समय के बाद श्रीसंत एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नज़र आएंगे. ये इस खिलाड़ी के लिए किसी सपने से कम नहीं होगा.
साथ ही आगामी रणजी ट्रॉफी के लिए केरल ने सचिन बेबी को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. और विकेटकीपर बल्लेबाज़ विष्णु विनोद को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है. बहरहाल, सभी क्रिकेट फैंस, विशेष रूप से भारतीय फैंस द्वारा ये उम्मीद की जा रही है कि एस श्रीसंत (S sreesanth) रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करें और साथ ही उनकी किस्मत उनका साथ दे, जिसके चलते आईपीएल ऑक्शन में उनको कोई फ्रेंचाइजी खरीद ले.