गौतम गंभीर से पंगे लेना श्रीसंत को ही पड़ गया भारी, तेज गेंदबाज के खिलाफ इस वजह से हुई कानूनी कार्रवाई, बोर्ड ने लिया एक्शन

Published - 08 Dec 2023, 08:13 AM

s sreesanth in legal trouble due to controversy with gautam gambhir in llc 2023

S Sreesanth: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के दौरान 6 दिसंबर को इंडियन कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मैच खेला गया था. इस मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और एस श्रीसंत (S Sreesanth) एक दूसरे के साथ भिड़ते हुए नजर आए थे. जिसकी शुरूआत पूर्व तेज गेंदबाज ने की थी. मैच खत्म होने के बाद भी श्रीसंत ने सोशल मीडिया के माध्यम से गंभीर पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. अब ये आरोप उन्हीं पर ही भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहा है. श्रीसंत के खिलाफ कानूनी कदम उठाए गए हैं. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

गंभीर से पंगा लेकर खुद ही मुश्किल में पड़े S Sreesanth

S Sreesanth
S Sreesanth

गौतम गंभीर के साथ ऑन फिल्ड हुई लड़ाई को सोशल मीडिया पर लाने और उनके खिलाफ कई संगीन आरोप लगाने की वजह से एस श्रीसंत (S Sreesanth) मुश्किल में पड़ गए हैं. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के कमीश्नर की तरफ से इस खिलाड़ी को नोटिस जारी किया गया है जो एलएलसी के प्रोटोकॉल को तोड़ने के संबंध में है. श्रीसंत के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है.

क्या है पूरा मामला?

S Sreesanth- Gautam Gambhir
S Sreesanth- Gautam Gambhir

6 दिसंबर को हुए मैच के दौरान गौतम गंभीर और एस श्रीसंत (S Sreesanth) के बीच ऑन फिल्ड कहासुनी हो गई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मैच के बाद श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि, 'गंभीर ने उन्हें फिक्सर कह रहे थे. जिस पर उन्हें आपत्ति है. वे अपने खिलाफ ऐसे शब्द नहीं सुन सकते हैं.' श्रीसंत ने गंभीर पर बार-बार ये शब्द कहने और उन्हें उकसाने का आरोप लगाया.

गंभीर ने इशारों-इशारों में किया था पलटवार

Gautam Gambhirमैच के बाद एस श्रीसंत (S Sreesanth) द्वारा गौतम गंभीर पर कई आरोप लगाए गए हैं लेकिन इस मामले में अबतक गंभीर ने चुप्पी साध रखी है. हां...उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट जरुर डाली थी जिसमें उन्होंने अपनी एक मुस्काती तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘जब दुनिया अटेंशन लेने की कोशिश कर रही हो तो आप मुस्काइए.’ ये कैप्शन निश्चित रुप से श्रीसंत के लिए ही थी.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का करियर खत्म करने के लिए द्रविड़-अगरकर ने मिलकर रचा षड़यंत्र, नंबर-3 पर इस खिलाड़ी को दे रहे हैं बार-बार ऑफर

ये भी पढ़ें- गिल-यशस्वी-ऋतुराज? जानें कौन 2 ओपनर करेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में पारी की शुरुआत

Tagged:

LLC 2023 S. Sreesanth Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.