एक बार फिर मुश्किलों में फंसे श्रीसंत! धोखाधड़ी के मामले में दर्ज हुई FIR, खुद सामने आकर बताई सच्चाई

author-image
Pankaj Kumar
New Update
एक बार फिर मुश्किलों में फंसे श्रीसंत! धोखाधड़ी के मामले में दर्ज हुई FIR, खुद सामने आकर बताई सच्चाई

S Sreesanth: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का विवादों से गहरा नाता रहा है. श्रीसंत एक विवाद से मुक्त नहीं होते कि दूसरा विवाद उनके गले पड़ जाता है. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद क्रिकेट से संबंधित गतिविधियों में शामिल होने का अधिकार हासिल करने वाला ये पूर्व गेंदबाज अब एक नए विवाद में फंस गया है. इस विवाद से एक बार फिर से उनकी छवि सार्वजनिक रुप से धूमिल हो रही है. आईए जानते हैं एस श्रीसंत (S Sreesanth) से जुड़ा ताजा विवाद क्या है.

S Sreesanth पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

S sreesanth S sreesanth

एस  श्रीसंत (S Sreesanth) केरल संबंध रखते हैं. केरल के ही सरीश गोपालन नामक एक युवक ने उनपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.  कन्नूर जिले के निवासी सरीश गोपालन ने श्रीसंत और 2 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांंग की है. सरीश का कहना है कि साल 2019 में राजीव कुमार और वेंकटेश किनी ने उनसे 18.70 लाख रुपए यह कहकर लिए थे कि वह एक स्पोर्ट्स एकेडमी बनाएंगे. यह एकेडमी कोल्लूर में बनाई जानी थी.

राजीव और वेंकटेश ने सरीश से कहा था कि श्रीसंत उनके तीसरे पार्टनर के रूप में रहेंगे. श्रीसंत के नाम की वजह से ही उन्होंने पैसा लगाया लेकिन अब तक न तो एकेडमी बनी है और न हीं उनका पैसा लौटाया गया है.

पुलिस ने शुरु की कार्रवाई

S. Sreesanth S sreesanth

एस श्रीसंत (S Sreesanth) और दो अन्य लोगों पर सरीश गोपालन द्वारा लगाए धोखाधड़ी के आरोपों के बाद केरल पुलिस ने वेंकटेश, राजीव और श्रीसंत तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. श्रीसंत को इस केस का तीसरा आरोपी माना जा रहा है. हालांकि, अब तक कुछ साफ नहीं है. श्रीसंत इस मामले में आरोपी हैं या नहीं. इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी. पुलिस ने आईपीसी की धारा 402 के तहत श्रीसंत और उनके 2 साथी पर केस दर्ज किया है.

एस श्रीसंत का इनकार

S. Sreesanth S sreesanth

धोखाधड़ी संबंधित मामले में अपना नाम आने के बाद एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी बात रखी है और ऐसे किसी मामले में अपने संबंध से इनकार किया है. उन्होंने लिखा है, मैं एक ऐसे मामले को संबोधित करना चाहूंगा जिसके लिए स्पष्टीकरण की आवश्यकता है. मेरे बारे में गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं. मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि ये दावे पूरी तरह से निराधार हैं और इनमें मेरी कोई भी भागीदारी नहीं है. ऐसा करना वास्तव में निराशाजनक है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले CSK को सबसे तगड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी अचानक लीग से हुआ बाहर

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

S. Sreesanth