खुद टीम से सालों पहले बाहर हुए एस श्रीसंत ने किया भुवनेश्वर का सपोर्ट, बोले- विश्व कप में बरपाएंगे कहर

Published - 27 Sep 2022, 07:16 AM

S Sreesanth

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल भुवनेश्वर एशिया कप 2022 से लेकर अभी तक खराब गेंदबाजी को लेकर फैंस के निशाने पर बने हुए हैं. पिछले कुछ मैचों में रोहित शर्मा ने भुवी पर भरोसा जताते हुए 19वां ओवर थमाया. जिसमें वो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. जिसकी वजह से टीम इंडिया को अंतिम ओवरों में बड़े क्लोज मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जिसे लेकर आलोचक उनकी गेंदबाजी पर सवालियां निशान खड़ा कर रहे हैं. जबकि पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने भुवी का सपोर्ट करते हुए दिल छू लेने वाले बयान दिया है.

S Sreesanth ने भुवनेश्वर खुलकर किया सपोर्ट

S. Sreesanth

स्विंग के सरताज कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इन दिनों अपने रंग में नजर नहीं आ रहे हैं. आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भी 19वें ओवर में 16 रन लुटाकर उन्होंने टीम इंडिया की हार तय की थी. इसके बाद दूसरे मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्राप कर दिया गया था. लेकिन तीसरे मैच में उनकी वापसी हुई. हालांकि उन्हें 19वें ओवर को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने भुवनेश्वर कुमार की तारीफ करते हुए कहा,

"उन्होंने अच्छे बल्लेबाजों को आउट किया है. अगर आप अच्छी गेंदें फेंकते हैं तो भी हिट होने की 60-70% संभावना होती है. कभी-कभी, यह काम करता है और कभी-कभी यह नहीं काम करता है. हमें भुवनेश्वर कुमार का सपोर्ट करना होगा, ठीक उसी तरह जब बल्लेबाजी की बात आती है तो हम दिनेश कार्तिक का सपोर्ट करते हैं.

मैं उनके अनुभव और गेंद को स्विंग कराने की क्षमता को लेकर काफी आश्वस्त हूं. उनके पास बैक-ऑफ-द-लेंथ स्लोवर गेंद है, उसके पास नकल बॉल है. यदि वह हार्ड विकेटों पर अपनी गति में वेरिएशन करते हैं, तो उन्हें ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अच्छी मदद मिलेगी."

'भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे'

Bhuvneshwar Kumar

ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने खेले जाने वाले टी20 विश्व को लेकर दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय रखना शुरू कर दिया है. ऐसे में एशिया कप में मिली हार के बाद टीम इंडिया टी20 विश्व कप जीतकर फैंस को खुश करना चाहेंगी. लेकिन भारतीय टीम के लिए विदेशी धरती पर ये राह आसान नहीं होने वाली है. मगर श्रीसंत (S Sreesanth) ने टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी कर डाली है. साथ उन्होंने भुवी की गेंदबाजी पर भरोसा जताते हुए कहा,
"भुवनेश्वर की वर्क एथिक्स शानदार हैं. जब वे विजय हजारे में थे, वे जिम में जाते थे, वे पूल में जाते थे. वह ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना चाहते थे. यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि वह अब भी कड़ी मेहनत करते हैं. देखिए, हर कोई 19वें ओवर की बात कर रहा है, लेकिन मैं आपको बता रहा हूं कि भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं."

Tagged:

S. Sreesanth bhuvneshwar kumar T20 World Cup 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर