Sanju Samson की वजह से खतरे में आया इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, बोर्ड ने लगाया बैन, अब क्रिकेट मैदान पर वापसी मुश्किल
Published - 03 May 2025, 04:51 PM | Updated - 03 May 2025, 04:52 PM

Table of Contents
Sanju Samson : संजू सैमसन चोट की वजह से फिलहाल आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। लेकिन इस बीच बोर्ड ने उनकी वजह से एक खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई की है। बोर्ड ने संजू की वजह से एक खिलाड़ी पर तीन साल का बैन लगा दिया है। बोर्ड द्वारा लिए गए फैसले की वजह से इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर खतरे में आ गया है। क्या है मामला, आइए जानते हैं
Sanju Samson की वजह से इस खिलाड़ी पर लगा तीन साल का बैन

दरअसल, पूर्व भारतीय गेंदबाज श्रीसंत एक बार फिर मुश्किल में फंस गए हैं। इस बार वजह हैं खिलाड़ी संजू सैमसन। इसकी वजह से अब श्रीसंत पर तीन साल का बैन लग गया है। यह बैन केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने लगाया है।
आपको बता दें कि जब संजू को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया गया था, तब उन्होंने अपने समर्थन में बयान दिया था। परिणामस्वरूप, केसीए ने श्रीसंत के बयान को विवादास्पद और अपमानजनक बताते हुए उन पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया।
श्रीसंत ने Sanju Samson को लेकर दिया था बयान
श्रीसंत वर्तमान में केरल की कोल्लम आर्यन फ्रेंचाइजी टीम के सह-मालिक हैं। संजू को लेकर विवाद के कारण श्रीसंत, कोल्लम, अलापुझा लीड और अलापुझा रिपल्स टीमों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। फ्रेंचाइजी टीमों ने इसका संतोषजनक जवाब दिया। इसके कारण उनके खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई।
हालांकि, एक बयान में कहा गया, 'चूंकि फ्रेंचाइजी टीमों ने नोटिस का संतोषजनक जवाब दिया है, इसलिए उनके खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।' हालांकि, बैठक में टीम प्रबंधन के सदस्यों की नियुक्ति करते समय अधिक सावधानी बरतने की सलाह देने का फैसला किया गया। यह निर्णय 30 अप्रैल को कोच्चि में आयोजित केसीए की विशेष आम बैठक में लिया गया।
क्या कहा श्रीसंत ने?
श्रीसंत ने मलयालम टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान संजू सैमसन (Sanju Samson) और केसीए के खिलाफ बयान दिया था। इस पर केसीए का कहना है, ‘श्रीसंत को सैमसन का समर्थन करने के लिए नहीं, बल्कि उनके भ्रामक बयानों और एसोसिएशन के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के लिए नोटिस जारी किया गया है।’
बुनियाद आरोप लगाने के लिए संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ और दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुआवजे का मुकदमा दायर किया जाएगा। श्रीसंत ने यह बयान ऐसे समय दिया है, जब विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम से सैमसन को बाहर रखने के लिए केसीए की आलोचना हो रही है।
Tagged:
ssreesanth SanjuSamson KCA