एस. श्रीसंत ने संजू सैमसन के लिए उठाई आवाज, गौतम गंभीर पर लगाया करियर बर्बाद करने का आरोप

Published - 18 Sep 2024, 11:42 AM

Sanju Samson

भारतीय क्रिकेट विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए टीम में जगह बनाना हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रहा है। साल 2015 में डेब्यू करने वाला यह खिलाड़ी अब तक टीम में अपना स्पॉट पक्का नहीं कर पाया है। ऐसे में आए दिन उनकी पोजीशन को लेकर बातचीत होती रहती है। इस कड़ी में अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी एस श्रीसंत का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने गौतम गंभीर को सलाह देते हुए संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की गुहार लगाई। साथ ही उन्होंने भारतीय कोच पर इल्जाम लगाए हैं।

एस श्रीसंत ने Sanju Samson के लिए उठाई आवाज

भारत को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने पत्रिका नाम के एक न्यूज़ चैनल से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पत्रकार द्वारा किए गए सवालों का जवाब दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या किस्मत संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ खेल रही है या वह सही समय पर नहीं खेल पा रहे हैं? तो इसका जवाब देते हुए एस श्रीसंत ने कहा,

"मुझे लगता है कि गौतम से ही यह सवाल पूछना चाहिए क्योंकि इसके लिए सबसे सही इंसान वो ही है। गौतम एक पॉलिटीशियन भी है। हां, इतना जरूर कहूंगा कि संजू सैमसन को कम से कम एक सीरीज में पूरा मौका मिलना चाहिए।

गौतम गंभीर पर लगाए आरोप

पूर्व भारतीय गेंदबाज ने बात को आगे बढ़ाते हुए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर आरोप भी लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्हें किसी भी खिलाड़ी के करियर के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। एस श्रीसंत ने कहा,

"क्योंकि जब भी उन्हें मौका दिया जाता है हर मैच नहीं खेलने दिया जाता और साथ ही उनकी बैटिंग ऑर्डर भी चेंज किया जाता रहा है। मैं गौतम से कहना चाहता हूं कि आप किसी टैलेंटेड प्लेयर के साथ ऐसा न करें जैसा आपके साथ किया गया था, आप किसी प्लेयर के करियर के साथ खिलवाड़ न करें।"

इस वजह से टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं Sanju Samson!

भारतीय क्रिकेट के चहेते बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के टीम में जगह न बना पाने के कई कारण हैं, लेकिन अहम वजह उनकी बल्लेबाजी में अस्थिरता है। इसमें कोई शक नहीं है कि उनके पास जबरदस्त क्षमता और आक्रामक खेल शैली है, मगर वह निरन्तरता दिखाने में असफल रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संजू सैमसन टीम प्रबंधन और फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं। इसके अलावा उन्हें स्पिनरों के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इसके चलते उनके लिए टीम में जगह बनाना अब काफी मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी में संजू सैमसन हुए थे फ्लॉप इस 20 साल के खिलाड़ी के हाथों आउट हुए थे संजू सैमसनकौन है आकीब खान?

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी की वजह से दिलीप ट्रॉफी 2024 के पहले चरण में नहीं खेल पाए थे संजू सैमसन

Tagged:

indian cricket team S. Sreesanth Gautam Gambhir Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.