एस श्रीसंत ने बताया, आखिर क्यों 369 नंबर की जर्सी पहनकर खेल रहे मैच
Published - 14 Jan 2021, 11:44 AM

Table of Contents
10 जनवरी से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरूआत हुई है, जो कोरोना महमारी के बाद भारत में पहला घरेलू क्रिकेट है. पिछले 4 दिनों में कई अलग-अलग टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली है. जिसमें कुछ खिलाड़ियों की ओर से घरेलू सत्र में शानदार शुरूआत की गई. लेकिन इस दौरान कई क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर ध्यान दें, तो उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. हम बात करने जा रहे हैं भारतीय क्रिकेटर एस. श्रींसत की.
7 साल के लंबे ब्रेक के बाद एस. श्रीसंत ने खेला पहला मैच
क्रिकेट फिक्सिंग मामले में 7 साल के लंबे बैन को झेलने के बाद पहली बार एस. श्रींसत ने मुंबई के खिलाफ केरल की ओर से अपना डेब्यू किया है. इस दौरान फाबिद फारूख अहमद का विकेट लेकर उन्होंने अपना खाता जरूर खोल दिया है. साथ श्रीसंत वे यह भी बताया है कि उन्होंने क्यों 369 नंबर की जर्सी को चुना है.
37 वर्षीय एस. श्रीसंत 2013 के बाद पहली बार क्रिकेट जगत में घरेलू टूर्नामेंट के जरिए वापसी कर रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर लोगों की नजर उनकी जर्सी पर पड़ी. उनका कहना है कि इस नंबर की जर्सी जुनून पैदा करती है, साथ ही देश का प्रतिनिधित्व करने के लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ने का हौसला प्रदान करती है.
केरल टीम तो ट्रॉफी दिलाना चाहते हैं एस. श्रीसंत
ईटीवी भारत के साथ हुए एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि, यह राष्ट्र के लिए खेलने की एक 'अलग' भावना है. एस. श्रीसंत का कहना है कि उनका मुख्य फोकस प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करना है.
इसके साथ ही वो केरल की तरफ से रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी को जीतने में मदद करना चाहते हैं. श्रीसंत ने खुलासे में यह भी बताया कि, 'मेन इन ब्लू' के लिए फिर से खेलना काफी शानदार होगा. ऐसे में वह लंबे बालों के साथ ही खेल में प्रदर्शन करना चाहेंगे.
369 नंबर की जर्सी पहनने की वजह का एस. श्रीसंत ने किया ये खुलासा
दरअसल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फैंस ने एक बदलाव जो देखा होगा वो यह होगा कि, एस. श्रीसंत की जर्सी नंबर बदल गया है, और यह नंबर 369 है. हालांकि पहले एस. श्रीसंत 36 नंबर की जर्सी पहना करते थे. 369 नंबर की जर्सी पहनने के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए एस. श्रीसंत ने हा कि,
'यह उनकी बेटी की जन्म तिथि है. जो 9 मई को जन्मी थी. उनकी पत्नी को घर में 'नयन' के नाम से पुकारा जाता है, और यह 9 नंबर के जैसे लगता है'.
इंटरव्यू में आगे बात करते हुए एस. श्रीसंत ने यह भी कहा कि,
'इस बार मैं 36 नंबर की बजाय 369 नंबर की जर्सी को पहनूंगा. मेरी बेटी सांविका का जन्म 9 मई को हुआ था. सांविका का अर्थ है लक्ष्मी. मेरी पत्नी का नाम तो हर शख्स जानता है, लेकिन भुवनेश्वरी कुमारी को घर पर 'नयन' कहा जाता है. ऐसा लगता है कि यह 9 है. यह बड़ी वजह है, जिसके चलते मैनें जर्सी नंबर 369 पहनने का निर्णय लिया है.