IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच जारी 3 टी20 मैचों की सीरीज में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम का मौका दिया गया है. गुरुवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में विराट की जगह युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को नंबर-3 पर आजमाया गया. जहां उन्होंने केवल 27 गेंदों पर 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. दोनों टीमों के बीच आज शनिवार को धर्मशाला में दूसरा टी20 मैच खेला जाना है. उससे पहले टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने विराट की बैटिंग पोजीशन के बारे में बड़ा बयान दिया है.
श्रेयस अय्यर लेंगे विराट कोहली की जगह
पहले टी20 मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अंतिम ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को 199 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. अपनी पारी उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए.
जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का मानना है कि, टीम मैनेजमेंट उन्हें नंबर तीन पर ग्रुम कर रही है जहां पर विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी करते हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में भी विराट की जगह अय्यर को मौका मिला था. जहाँ उन्होंने 16 गेंदों पर 25 रनों की शानदार पारी खेली थी.
भारतीय बेंच स्ट्रेंथ और मजबूत होता जा रहा है: संजय बांगर
संजय बांगJ (Sanjay Bangar) का मानना है कि नंबर तीन के लिए अय्यर, विराट कोहली (Virat Kohli) के अच्छे विकल्प हैं और वो किसी मैच में इंजर्ड हो जाते हैं या फिर नहीं खेलते हं तो श्रेयस उनकी जगह ले सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए संजय बांगड़ ने कहा,
भारतीय बेंच स्ट्रेंथ और मजबूत होता जा रहा है. श्रेयस अय्यर को लगातार नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा रहा है. इसलिए भगवान न करे अगर विराट कोहली (Virat Kohli) किसी मैच में चोटिल हो जाते हैं, तो मुझे लगता है कि वह नंबर 3 पर एक बहुत अच्छा विकल्प बन सकते हैं और शायद यही है. जहां टीम प्रबंधन की निगाहें श्रेयस अय्यर पर टिकी हैं.