फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, विराट कोहली फिर बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान, इस दिग्गज ने खुद दी बड़ी अपडेट
Published - 30 Dec 2023, 11:09 AM

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय शानदार लय में चल रहे हैं। ढाई साल तक आउट ऑफ फ़ॉर्म रहने के बाद किंग कोहली का बल्ला जमकर गरजा है। साल 2023 में उन्होंने दमदार बल्लेबाजी कर खूब रन बटोरें हैं। इसके बाद से ही वह सुर्खियों में बने हुए हैं। भारतीय टीम के समर्थक भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर चौंका देने वाला बयान दिया है। उनका कहना है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में टीम का कप्तान होना चाहिए।
Virat Kohli को कप्तान के रूप में देखना चाहता है यह पूर्व दिग्गज
दरअसल, हाल ही में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ का गुस्सा भड़क गया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर टीम के कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया। उनका कहना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट टीम का कप्तान बनना चाहिए। एस बद्रीनाथ ने कहा,
“विराट कोहली को भारत का टेस्ट कप्तान बनना चाहिए. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कोई तुलना नहीं है. टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से वह एक बड़े खिलाड़ी हैं. रोहित भारत के बाहर बतौर ओपनर खुद को साबित नहीं कर पाए हैं. वह वहाँ क्यों है?”
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Virat Kohli को बताया बेहतर कप्तान
एस बद्रीनाथ ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि विराट कोहली टेस्ट के बेहतर कप्तान हैं। उन्होंने कहा,
“कोहली 68 टेस्ट मैचों में 5000 से अधिक रन, 40 जीत और 17 हार के साथ एक असाधारण टेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारत को टेस्ट सीरीज जीताने का काम किया है. टेस्ट कप्तान के रूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा जीत हासिल की है. वहीं, विश्व क्रिकेट में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले पांचवें कप्तान हैं.”
गौरतलब है कि एस बद्रीनाथ ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अंदर-बाहर होते रहे हैं, वह एक बड़े खिलाड़ी हैं इसमें कोई शक नहीं है. उन्होंने हर जगह रन बनाए हैं.भारत के बाहर वह खुद को ओपनर के तौर पर साबित नहीं कर पाए हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि वो टीम में क्यों हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू