सचिन-युसुफ के बाद अब एस बद्रीनाथ हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट के जरिए दी जानकारी

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
S. Badrinath-corona

कोरोना महामारी का बढ़ता कहर अब क्रिकेट जगत में भी तेजी से पैर पसार रहा है. सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar), युसुफ पठान (Yusuf pathan) के बाद अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी एस बद्रीनाथ (S. Badrinath) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. 27 मार्च को ही दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी. जिसके बाद से ही क्रिकेट प्रेमी दोनों खिलाड़ियों के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे. लेकिन इसी बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है.

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी बद्रीनाथ को लेकर आई बड़ी खबर

S. Badrinath

दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर और पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युसुफ पठान बीते 27 मार्च को कोरोना महामारी से संक्रमित पाए थे. जिसकी जानकारी दोनों खिलाड़ियों ने खुद एक ट्वीटर के जरिए दी थी. लेकिन इस महामारी कहर लगातार खिलाड़ियों पर जारी थी.

अभी सचिन और युसुफ के कोरोना संक्रमित होने की खबर से फैंस उबरे भी नहीं थे कि, अब एस बद्रीनाथ (S. Badrinath) के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से ने बीसीसीआई को सख्ते में डाल दिया है. क्योंकि हाल ही में ये तीनों खिलाड़ी इंडिया लीजेंड्स का हिस्सा थे.

S. Badrinath की कोरोना रिपोर्ट आई कोरोना संक्रमित

publive-image

अब तक सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेलने वाले तीन खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में बाकी खिलाड़ी भी अब जांच के दायरे में आ चुके हैं. महामारी से संक्रमित होने की खबर खुद सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (Subramaniam Badrinath) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेली गई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road safety world series 2021) के खिताब पर कब्जा करने वाली इंडिया लीजेंड्स (India Legends) टीम के एक के बाद एक खिलाड़ियों का कोरोना पॉजिटिव होना जारी है.  शनिवार को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर फिर पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान कोरोना संक्रमित (Corona positive) पाए गए थे.

बद्रीनाथ ने ट्वीट कर दी अपने संक्रमित होने की खबर

publive-image

इसके बाद बल्लेबाज एस बद्रीनाथ (S. Badrinath) की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बारे में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि,

'मैं लगातार जरूरी सावधानी बरत रहा था और लगातार टेस्ट भी करा रहा था. हालांकि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आया है और मुझमें हल्के लक्षण हैं. मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करूंगा और घर पर ही आइसोलेट रहूंगा, साथ ही मेरे फिजिशियन की सलाह के अनुसार जरूरी कदम उठाऊंगा. अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें.'

सचिन तेंदुलकर यूसुफ पठान रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021