New Update
Team India: गौतम गंभीर के टीम इंडिया का कोच बनने के बाद पूरा कोचिंग स्टाफ बदल गया। सिर्फ फील्डिंग कोच टी दिलीप ही बचे। बाकी कोचिंग स्टाफ में नए सदस्य शामिल हुए। अभिषेक नायर को भारत का सहायक कोच नियुक्त किया गया। दूसरे सहायक कोच के तौर पर डच रेयान टेन डोशेट को नियुक्त किया गया।
उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भारत को कोचिंग देने की जिम्मेदारी संभाली, जहां रोहित की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसी कड़ी में डच कोच रेयान ने भारत की बल्लेबाजी की पोल सबके सामने खोल दी है। इस दौरान उन्होंने रोहित और विराट जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को भी नहीं बख्शा। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या किया
कोच ने Team India के बल्लेबाजों की पोल खोली
- आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India)के खिलाड़ियों को स्पिन का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी कहा जाता था। लेकिन पिछले कुछ समय से भारत के खिलाड़ी स्पिन को अच्छे से नहीं खेल पा रहे हैं।
- यही वजह रही कि भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में स्पिनरों ने कुल 278 विकेट लिए।
- इससे साफ है कि भारत को स्पिन खेलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में बात करते हुए नए सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने बताया कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन को सही तरीके से नहीं खेल पा रहे हैं।
स्पिन के खिलाफ टीम इंडिया की कमजोरी
- डोशेट ने टॉकस्पोर्ट क्रिकेट से बातचीत में कहा कि भारतीय टीम (Team India) को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
- भारत की मानसिकता ऐसी रही है कि वे विदेश में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए काफी बेताब रहते हैं। टीम इंडिया का फोकस ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करने पर है।
- उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों ने स्पिन खेलना बंद कर दिया है, जो हमेशा से भारतीय टीम की ताकत रही है, यही वजह है कि टीम थोड़ी पीछे रह गई है।
सहायक कोच ने दिया बयान
- रयान से फिर से टीम इंडिया (Team India) के स्पिन प्रदर्शन के बारे में सवाल पूछा गया।
- तो उन्होंने कहा कि यह ऐसा कुछ है जो वह करना चाहते हैं, ताकि टीम पहले जैसी स्थिति में वापस आ सके।
- उन्होंने माना कि वह भारतीय टीम को फिर से स्पिन के खिलाफ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बनाना चाहते हैं।
- भारत को सितंबर और अक्टूबर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। इन दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर हैं।
- नीदरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर डोशेट, जिन्हें दुनिया भर में कोचिंग का काफी अनुभव है, ने कहा कि स्पिन खेलना तकनीकी बदलाव के बजाय मानसिक बदलाव लाने के बारे में है।
यह भी पढ़ें: ईशान किशन की अब टीम इंडिया में कभी नहीं होगी वापसी, इस दिग्गज ने खुलासा कर मचाई सनसनी, बोले- सिर्फ IPL खेले