Ryan Burl: ज़िम्बाब्बे और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. आज यानि 2 अगस्त को इस सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्बे की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन बना डाले. इस बड़े स्कोर में ज़िम्बाब्बे के नंबर सात पर बल्लेबाज़ी करने उतरे रियान बर्ल (Ryan Burl) की तूफानी पारी का अहम योगदान था. अपनी इस तूफानी पारी से रियान बर्ल ने गजब कर दिखाया और ज़िम्बाब्बे के लिए एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गये.
जिम्बाब्वे के बल्लेबाज रियान बर्ल (Ryan Burl) ने बांग्लादेशी गेंदबाज नसुम अमहद के एक ओवर में 5 छक्का और 1 चौका जड़कर कुल 34 रन बटोरे हैं. 15वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर शानदार शुरुआत की. मेजबान टीम के बल्लेबाज ने पहली चार गेंदों पर लगातार चार छक्के लगाए और फिर इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर चौका और फिर अंतिम गेंद पर एक और छक्का जड़ा.
बांग्लादेश के नसुम अमहद के एक ओवर में रियान बर्ल ने पांच छक्के और 1 चौका लगाकर एक ओवर में 34 रन ठोक डाले. चार छक्के के बाद पांचवी गेंद 1 टप्पे के बाद बाउंड्री के बाहर गयी नहीं तो एक ओवर में 6 छक्के लगा कर रियान रिकॉर्ड बना सकते थे.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का तीसरा सबसे महंगा ओवर
Ryan Burl
T20I क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम पर है जिन्होंने 2007 T20I वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ते हुए कुल 36 रन बटोरे थे. दूसरे नंबर पर कायरन पोलार्ड हैं जिन्होंने 2021 में श्रीलंका के गेंदबाज अकिला धनंजय के एक ओवर में लगातार 6 गगनचुंबी छक्के लगाए थे. इसके बाद अब रियान बर्ल (Ryan Burl) ने एक ओवर में 34 रन बनाकर लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है.
ऐसा रहा ZIM vs BAN का मुकाबला
अगर मैच की बात करें तो ज़िम्बाब्बे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की लेकिन लगातार विकेट खोने की वजह से टीम एक समय लड़खड़ा गयी थी लेकिन फिर रियान बर्ल (Ryan Burl) ने सिर्फ 28 गेंदों पर 54 रन बनाकर टीम को 156 रन के बड़े स्कोर तक पहुँचाया था. लेख लिखे जाने तक बांग्लादेश की टीम काफी मुश्किल स्थिति ने नजर आ रही है. जीत के लिए बांग्लादेश की टीम को आखरी ओवर में 19 रन बनाने होंगे.