रियान, अभिषेक, जायसवाल, अर्शदीप, अक्षर को मौका, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान
Published - 17 Aug 2025, 09:49 AM | Updated - 17 Aug 2025, 09:50 AM

Table of Contents
Asia Cup 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। एशिया कप चैंपियन बनने के लिए 8 टीमें चमचमाती ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ती नजर आएंगी। एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।
वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मुकाबले से करेगी तो 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला खेला जाएगा, जिसका सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है। रियान, अभिषेक, जायसवाल, अर्शदीप, अक्षर को टीम में मौका मिल सकता है।
Asia Cup 2025 के लिए चुनी टीम
आगामी टूर्नामेंट एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने 15 सदस्यीय खिलाड़ियों का चयन किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने उन 15 खिलाड़ियों के नाम बताएं, जिन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम में चुना सकता है।
हरभजन के द्वारा चुनी गई टीम में केएल राहुल और शुभमन गिल को भी मौका दिया है। केएल का चयन करते हुए भज्जी ने कहा कि वह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। वहीं, टीम में विकेटकीपर के तौर पर दूसरा खिलाड़ी ऋषभ पंत होना चाहिए। वहीं, टेस्ट कप्तान गिल को लेकर भज्जी ने कहा कि वह हर फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं।
HARBHAJAN SINGH PICKS HIS INDIA'S SQUAD FOR ASIA CUP 2025:
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 16, 2025
- Jaiswal, KL Rahul, Abhishek, Shubman Gill, Shreyas, Surya, Rishabh, Hardik, Sundar, Parag, Kuldeep, Axar, Bumrah, Siraj, Arshdeep. pic.twitter.com/ER9ZTbsK9O
भज्जी ने कहा कि वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, उनका खेल काफी जबरदस्त है। उनकी बेसिक्स काफी मजबूत है और वह मैदान के हर तरफ रन बनाने क क्षमता रखते हैं। चाहे फिर क्रिकेट का प्रारूप कोई भी हो।
इन 3 बड़ी वजह से एशिया कप 2025 में जगह डिजर्व नहीं करते टेस्ट कप्तान शुभमन गिल
भज्जी ने रियान को दिया मौका
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने खुद के द्वारा चुने गए स्क्वाड में रियान पराग को भी मौका दिया है। बता दें कि, रियान का आईपीएल 2025 काफी शानदार रहा था। वह भले ही कप्तान में फ्लॉप रहे थे, लेकिन बल्ले से उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने में को कसर नहीं छोड़ी थी।
रियान ने राजस्थान के लिए 14 पारियों में 166 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। रियान न सिर्फ बल्ले से बड़े पारी खेलने में सक्षम हैं, बल्कि अपने कप्तान को ऑफ स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं। इस भारतीय युवा खिलाड़ी ने कई मौकों पर अपने ऑलराउंडर खेल से सभी को काफी प्रभावित किया है।
संजू-तिलक, रिंकू को किया बाहर
हरभजन सिंह ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए अपने द्वारा चयन किए गए दल में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को नहीं चुना है। हालांकि, भज्जी के द्वारा यह काफी हैरानी भरा फैसला भी रहा है, क्योंकि जब संजू का चयन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए नहीं किया गया था, तब सबसे ज्यादा नाराज हरभजन सिंह ही नजर आ रहे थे।
अब उनके द्वारा चुनी गई टीम में उन्होंने खुद संजू को नहीं रखा है। वहीं, टी20 के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी उनकी पसंदीदा टीम में जगह नहीं मिली है तो रिंकू सिंह को भी पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है।
हरभजन सिंह की चुनी गई Asia Cup 2025 टीम:
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल/ऋषभ पंत, रियान पराग, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
ऋषभ पंत का एशिया कप 2025 से कटा पत्ता, ये खिलाड़ी बतौर विकेटकीपर जाएगा UAE
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर