BCCI ने नहीं दिया मौका, तो केन्या की टीम से खेलने पहुंचा 21 साल का खिलाड़ी, 1 मैच में झटके 4 विकेट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
केन्या की जीत में चमका भारतीय मूल का खिलाड़ी, 21 साल के गेंदबाज के आगे 4 ओवर में धराशायी हुई रवांडा

Rwanda vs Kenya: केन्या में इन दिनों अफ्रीका कॉन्टिनेंटल कप 2023 (Africa Continental Cup 2023) खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट 14वांं मुकाबला शनिवार को रवांडा और केन्या (Rwanda vs Kenya) की टीम के बीच खेला गया. रवांडा पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रनों पर ढेर हो गई. जबकि इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केन्या ने 3 विकेट के नुकसान पर 17.2 ओवर में हासिल कर लिया. केन्या की इस जीत के हीरों भारतीय मूल के खिलाड़ी रहें. जिन्होंने इस मैच में कमान का प्रदर्शन किया.

केन्या ने रवांडा को दी करारी शिकस्त

publive-image

अफ्रीका कॉन्टिनेंटल कप 2023 में केन्या की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है. शनिवार को रवांडा के खिलाफ खेल गए मुकाबले में केन्या ने रवांडा 16 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से धूल चटा दी. केन्या ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रवांडा की टीम के खिलाफ काफी खिफायती गेंदबाजी की.

जिसकी वजह से रवांडा 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 17.2 ओवर में 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. हालांकि इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज डिडिएर एनडिकुबविमाना ने 41 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को अच्छी शुरूआत तो जरूर दिलाई थी.

लेकिन पिछल्ले बल्लेबाजों का उन्हें साथ नहीं मिला. उनके अलावा इस मुकाबले में किसी बल्लेबाज ने 20 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं किया. जिसका पूरा श्रेय भारतीय मूल के 21 साल के खिलाड़ी व्रज पटेल (Vraj Patel) को जाता है. जिन्होंने अपने 4 ओवरों ने रंवाडा की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.

भारतीय मूल का खिलाड़ी रंवाडा की टीम पर पड़ा भारी

publive-image

Rwanda vs Kenya

रवांडा और केन्या (Rwanda vs Kenya) की टीम के बीच  बीच खेले गए इस मुकाबले में भारतीय मूल के खिलाड़ी व्रज पटेल (Vraj Patel) ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मुकाबले में किफायती गेंदबाजी की. व्रज पटेल ने 4 ओवरों में महज 19 रन दिए और 4 विकेट लेकर विपक्षी टीम कमर तोड़ दी. व्रज पटेल ने रवांडा की टीम को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया. जिसकी वजह से  केन्या ने यह मुकाबला बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया.

Vraj Patel का ऐसा रहा करियर

publive-image

व्रज पटेल (Vraj Patel) भारत के रहने वाले हैं. वह महज अभी 21 साल के हैं. व्रज स्पिनर गेंदबाज है. उन्होंने साल 2021 में केन्या के लिए अपना पहला मैच खेला. उसके बाद से इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं. जिस पर वह पूरी तरह से खरा उतर रहे हैं. बता दें कि व्रज पटेल 19 इंंनटरनेशन टी20I खेले है. जिसमें 47 विकेट अपने नाम किए हैं, लिस्ट A में 9 मैच खेले हैं. जिसमें 9 विकेट चटकाने में सफल रहें.

यह भी पढ़े: सुरेश रैना ने 26 साल के इस खिलाड़ी को माना दूसरा धोनी, CSK की कप्तानी को लेकर भी किया बड़ा दावा