ऋतुराज-यशस्वी करेंगे ओपन, श्रेयस अय्यर की भी वापसी, एशिया कप 2025 से पहले टीम का हुआ ऐलान
Published - 07 Aug 2025, 04:52 PM | Updated - 07 Aug 2025, 05:00 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: अगले महीने की 9 तारीख से एशिया कप 2025 का आयोजन होने वाला है। भारतीय टीम की मेजबानी में ये टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टी-20 फॉर्मेट में ये टूर्नामेंट खेला जा रहा है। जहां पर सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले ही टीम का ऐलान हुआ है। इस टीम में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ बतौर सलामी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। वहीं, मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी खेलते नजर आएंगे। ये मैच इसी महीने के आखिर से खेले जाने हैं। खास बात ये है कि श्रेयस की मौजूदगी के बाद भी टीम की कप्तानी मुंबई के लिए उनके साथ खेलने वाले उनके जिगरी याद को दी गई है।
Asia Cup 2025 से पहले हुआ टीम का ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने से शुरू होने वाले एशियन टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) में पार्टिसिपेट करने के लिए तैयार है। इस बार यंगिस्तान इस खिताब की दावेदारी पेश कर रही है। लेकिन इससे पहले ही दलीप ट्रॉफी के वेस्ट जोन के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान किया है। इस टीम में इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को भी स्थान मिला है। दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट देश में खेले जाने वाले अहम टूर्नामेंट्स में शामिल है।
शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेलेंगे श्रेयस अय्यर

दलीप ट्रॉफी की वेस्ट जोन टीम की कप्तानी मुंबई के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को दी गई है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई भारतीय टीम का वो हिस्सा थे। अब उन्हें दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की कप्तानी दे दी गई है, जबकि श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की स्क्वाड में जगह दी जाएगी। लेकिन अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हो रही है।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, दल में शामिल किए गए ये 22 खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल के साथ गायकवाड़ करेंगे सलामी बल्लेबाजी
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी वेस्ट जोन टीम का हिस्सा हैं। वो टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ी हैं। उनके साथ दलीप ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग पार्टनर के तौर पर नजर आ सकते हैं।
वहीं, टीम में सरफराज खान भी शामिल है, वो भी अपनी ताबड़तोड़ स्टाइल बैटिंग के लिए फेमस हैं। दलीप ट्रॉफी की वेस्ट जोन में तनुष कोटियान और तुषार देशपांडे भी शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें गड़ी होगी.
दलीप ट्रॉफी का शेड्यूल-
मैच | तारीख | वेन्यू |
नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 1) | 28 अगस्त - 31 अगस्त | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 2) | 28 अगस्त - 31 अगस्त | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
सेमीफाइनल 1 | 4 सितंबर - 7 सितंबर | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
सेमीफाइनल 2 | 4 सितंबर - 7 सितंबर | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
फाइनल | 11 सितंबर - 14 सितंबर | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
वेस्ट जोन टीम-
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्य देसाई, हरविक देसाई, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवले, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, अरजान नागवासवाला।
स्टैंडबाय खिलाड़ी-
महेश पिठिया, शिवालिक शर्मा, मुकेश चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, चिंतन गजा, मुशीर खान और उर्विल पटेल।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर