ऋतुराज-पाटीदार के खुले भाग्य, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में एंट्री, इन 2 खिलाड़ियों ने इस प्लेयर की खाई जगह

Published - 07 Sep 2025, 07:19 PM | Updated - 07 Sep 2025, 07:26 PM

ऋतुराज-पाटीदार के खुले भाग्य, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए Team India में एंट्री, इन 2 खिलाड़ियों ने इस प्लेयर की खाई जगह

टीम इंडिया (Team India) के उभरते बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. वहीं एशिया कप 2025 के स्क्वाड से भी इन दोनों टैलेंटेड खिलाड़ियों को दूर रखा गया है. इस टूर्नामेंट के बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए गायकवाड़-पाटीदार को चुना जा सकता है. जबकि इस सीनियर खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आइए आपको बताते उस प्लेयर के बारे में...

ऋतुराज-पाटीदार की Team India में वापसी

वेस्टइडीज की टीम को अगले महीने भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली में शुरु होगा.

इस सीरीज के लिए चयनकर्ता सलामी बल्लेबाज के ऋतुराज गायकवाड़ को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. दलीप ट्रॉफी 2025 में गायकवाड़ शानदार लय में दिखे हैं. उन्होंने 2 मैचों की 3 पारियों में 89.33 की औसत से 268 रन बनाए हैं. गायकवाड़ ने भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में कोई मैच नहीं खेला है. उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीड में डेब्यू हो सकता है.

वहीं रजत पाटीदार भी अच्छी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने भी दलीप ट्रॉफी 2025 में कमाल की बल्लेबाजी की है. उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले. बता दें कि पाटीदार को साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला था. इस दौरे पर 3 टेस्ट की 6 पारियों में 10.50 की औसत से सिर्फ 63 रन ही बना सके. मगर, रजत की मौजूदा फॉर्म को ध्यान मे रखते हुए चयनकर्ता वापसी का चांस दे सकते हैं.

एशिया कप 2025 से पहले कोच गंभीर को आई अपने चहेते साई सुदर्शन-आयुष बदोनी की याद, Team India में कर लिया शामिल

ये फ्लॉप खिलाड़ी Team India से होगा आउट

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार को स्क्वाड में शामिल किया जाता है तो करूण नायर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं जो आगामी टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने के सबके बड़ा दावेदारों में से एक हैं. जबकि इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप रहे नायर पर चयनकर्ताें की गाज गिर सकती है.

बता दें कि नायर को 8 साल के बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने का मौका मिला, लेकिन वो इस अवसर का लाभ नहीं उठा सके. नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की 8 पारियों में सिर्फ 205 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक देखने को मिला. उनके इस खराब प्रदर्शन के 33 साल के इस बल्लेबाज का भारतीय क्रिकेट करियर अब खत्म होने के कयास लगाए जाने लगे हैं.

ऐसे में चयनकर्ता उभरते युवा बल्लेबाजों को टेस्ट सीरीज में मौका दे सकते हैं. जिसकी वजह से करूण नायर का टीम इंडिया (Team India) से पत्ता कट सकता है. बता दें कि नायर ने भारत के लिए 10 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्हंने वनडे में 46 रन बनाए और टेस्ट में 579 रन अपने खाते में दर्ज किए.

वेस्टइंडीज केखिलाफ Team India का स्भावित स्क्वाड

टीम इंडिया : शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

IND vs WI 2025 : टेस्ट सीरीज शेड्यूल

क्रमटेस्ट मैचतिथि (2025)स्थल (स्टेडियम)समय (भारतीय समय)
1पहला टेस्ट2–6 अक्टूबरनरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबादसुबह 9:30 बजे
2दूसरा (और अंतिम) टेस्ट10–14 अक्टूबरअरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्लीसुबह 9:30 बजे

यह भी पढ़े : न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई रिवील, एशिया कप वाले 4 खिलाड़ी बाहर

Tagged:

Ruturaj Gaikwad team india karun nair Rajat Patidar IND vs WI 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 2–6 अक्टूबर, 2025 से होगा.

रजत पाटीदार ने अपना अंतिम (और तीसरा) टेस्ट मैच 23 फरवरी 2024 को खेला था. यह मुकाबला रांची, झारखंड में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था.