मैनचेस्टर टेस्ट से पहले ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, इस पाकिस्तानी बैटर को मिली टीम में जगह

Published - 22 Jul 2025, 09:59 AM | Updated - 22 Jul 2025, 10:02 AM

Ruturaj Gaikwad 4

Ruturaj Gaikwad: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की ऐतिहासिक टेस्ट श्रृंखला अब अपने चौथे पड़ाव यानी मैनचेस्टर टेस्ट की ओर बढ़ रही है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए निर्णायक हो सकता है, खासकर भारत के लिए, जो सीरीज में 1-2 से पीछे है। लॉर्ड्स टेस्ट की हार के बाद अब तक शुभमन गिल एंड कंपनी आगामी मैच में शानदार प्रदर्शन कर सीरीज में बराबरी हासिल करने की कोशिश करेगी।

लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट से ठीक पहले भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। क्रिकेट बोर्ड ने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। उनकी जगह पाकिस्तानी खिलाड़ी को दी गई है।

Ruturaj Gaikwad के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इन दिनों खबरों में छाए हुए हैं। इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए इस खिलाड़ी ने काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का फैसला किया था, लेकिन नीजि कारणो के चलते उन्हें अपना नाम वापिस लेना पड़ा। वह यॉर्कशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप और मेट्रो वनडे कप खेलने वाले थे।

हालांकि, अब वह पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। यॉर्कशायर क्लब ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस फैसले की पुष्टि की है। उन्होंने इंडिया-ए के साथ इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था। मगर वहां भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने वहीं रहते हुए यॉर्कशायर के साथ करार किया था।

भारत लौटे Ruturaj Gaikwad

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और यॉर्कशायर के बीच पांच मैचों का करार हुआ था। उनको 2 जुलाई से काउंटी चैंपियनशिप में पदार्पण करना था। साथ ही वह मेट्रो वन-डे कप में भी हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन काउंटी सीज़न शुरू होने से पहले ही उन्होंने भारत लौटने का फैसला लिया, जिससे यॉर्कशायर की योजना पर अचानक ब्रेक लग गया।

यॉर्कशायर की टीम इस समय अंक तालिका में आठवें स्थान पर है और ऐसे समय में एक भरोसेमंद विदेशी ओपनर की जरूरत थी। उनके के हटने से टीम की रणनीति पर असर पड़ा। हालांकि, यॉर्कशायर ने उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ निकाला। क्रिकेट क्लब ने उनकी गैरमौजूदगी में पाकिस्तानी खिलाड़ी का चयन किया है।

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया Ruturaj Gaikwad को रिप्लेस

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हटते ही यॉर्कशायर ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ इमाम-उल-हक को साइन कर लिया है। 28 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लिश परिस्थितियों से परिचित हैं। उन्होंने 2022 में समरसेट के लिए काउंटी क्रिकेट खेला था और अच्छी छाप छोड़ी थी। वह 22 जुलाई से सरे के खिलाफ स्कारबोरो में होने वाले मुकाबले से यॉर्कशायर के लिए मैदान पर उतरेंगे। यॉर्कशायर के क्रिकेट महाप्रबंधक गेविन हैमिल्टन ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

“हमें खुशी है कि इमाम हमारी टीम का हिस्सा बने हैं और वह तुरंत मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। ऋतुराज के न खेल पाने से हमें निराशा हुई, लेकिन इमाम जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी का होना हमारे लिए फायदेमंद है। उनका शानदार रिकॉर्ड और इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट का अनुभव हमें सीजन के अंत तक मजबूती देगा।”

इमाम-उल-हक के आंकड़े उनकी काबिलियत की गवाही देते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 24 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.33 की औसत से 1568 रन बनाए हैं। इनमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 84 फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 145 पारियों में 5453 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 43.27 का रहा।

  • मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बड़ा अपडेट: भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच ऋतुराज गायकवाड़ ने निजी कारणों के चलते यॉर्कशायर के साथ काउंटी सीजन से नाम वापस ले लिया।
  • काउंटी डेब्यू से पहले भारत वापसी: ऋतुराज गायकवाड़ ने इंडिया-A के इंग्लैंड दौरे के बाद यॉर्कशायर से करार किया था और 22 जुलाई से डेब्यू करने वाले थे, लेकिन उन्होंने सीजन शुरू होने से पहले ही वापसी कर ली।
  • इमाम-उल-हक को मिला मौका: यॉर्कशायर ने ऋतुराज गायकवाड़ की जगह पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को टीम में शामिल किया, जो 2022 में समरसेट के लिए भी खेल चुके हैं।
  • इमाम उल हक का अनुभव यॉर्कशायर के लिए फायदेमंद: यॉर्कशायर के महाप्रबंधक ने इमाम की तारीफ करते हुए कहा कि उनके अंतरराष्ट्रीय अनुभव से टीम को मजबूती मिलेगी।
  • शानदार आंकड़े: इमाम-उल-हक ने 24 टेस्ट में 1568 रन और फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 145 पारियों में 5453 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 43.27 का है।

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, विराट कोहली की टीम में कराई एंट्री

Tagged:

Ruturaj Gaikwad team india Ind vs Eng County Championship England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर