ऋतुराज गायकवाड़ का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, 50 ओवर फॉर्मेट में 220 रन की पारी खेल हिला डाला क्रिकेट जगत
Published - 09 Oct 2025, 04:37 PM | Updated - 09 Oct 2025, 04:39 PM

Ruturaj Gaikwad: क्रिकेट के खेल में दो ही पक्ष अहम होता है एक तो रन बनाना और दूसरा आउट करना.. लेकिन इनमें रन बनाने के पक्ष को ज्यादा पसंद किया जाता है। इसी पसंद के पक्ष का एक कारनामा ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भी किया, जब उन्होंने 50 ओवर के मैच में 220 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल डाली। उनके इस प्रदर्शन ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया।
ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) के इस धमाकेदार प्रदर्शन ने न केवल विपक्षी टीम पर दबदबा बनाया, बल्कि इस प्रारूप में नए मानक भी स्थापित किए। अपनी इस मैराथन पारी में उन्होंने टाइमिंग, स्ट्रोक प्ले और सहनशक्ति का वो मंजर दिखाया कि प्रशंसक खुशी से झूम उठे।
Ruturaj Gaikwad का रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन
महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अहमदाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी 2022-23 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 159 गेंदों पर नाबाद 220 रनों की शानदार पारी खेली।
गायकवाड़ के इस बेजोड़ प्रदर्शन का एक और उदाहरण शिवा सिंह के खिलाफ एक असाधारण ओवर रहा, जिसमें उन्होंने एक ही ओवर में 42 रन बनाए, जिसमें एक नो-बॉल भी शामिल थी, जिससे एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का लिस्ट ए रिकॉर्ड बन गया।
गायकवाड़ ने हर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया और 50 ओवर के प्रारूप में अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया। इस उपलब्धि के साथ ही, वह प्रतिस्पर्धी भारतीय लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में सात छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए।
ये भी पढ़ें- कोच गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को बना दिया हैं 'WATER BOY' स्पेशलिस्ट, आज तक नहीं दिया प्लेइंग XI में खेलने का मौका
महाराष्ट्र ने दर्ज की शानदार जीत
साल 2022 में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच हुए विजय हजारे ट्राफी के इस अहम मुकाबले उत्तर प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज की निर्णय लिया। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई में महाराष्ट्र की टीम ने चुनौती स्वीकारते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 330 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया।
मैच में गायकवाड़ ने 10 चौके और 16 छक्कों की मदद से ऐतिहासिक 220 रन की पारी खेली। उनके अलावा अंकित बावने और अजिज काजी की 37-37 रन का योगदान दे सके।
महाराष्ट्र की ओर से मिले 331 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश ने भी जोर लगाया लेकिन लक्ष्य 58 रन पहले ही उनकी टीम ऑलआउट हो गई। यूपी के लिए आर्यन जुयाल ने पूरी कोशिश की और शानदार शतक भी जड़ा। उन्होंने 18 चौके और 3 छक्कों की मदद से 159 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
ऐतिहासिक उपलब्धि और तुलना
गायकवाड़ ((Ruturaj Gaikwad)) द्वारा इस पारी में लगाए गए 16 छक्के अब लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाए गए संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के हैं, और उन्होंने रोहित शर्मा के पिछले रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इस पारी ने उनके पिछले व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ नाबाद 187 रनों को पीछे छोड़ दिया और विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो पहले कर्नाटक के आर. समर्थ (192) के नाम था।
50 ओवरों के क्रिकेट में एक ओवर में 43 रन बनाने का रिकॉर्ड इससे पहले केवल एक बार हुआ है, वह भी 2018 में न्यूजीलैंड की फोर्ड ट्रॉफी में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के ब्रेट हैम्पटन और जो कार्टर द्वारा बनाया गया। गायकवाड़ की इस पारी ने उन्हें शीर्ष भारतीय सीमित ओवरों के बल्लेबाजों की सूची में लाकर खड़ा कर दिया।
Ruturaj Gaikwad का क्रिकेट करियर
ऋतुराज गायकवाड़ एक मंझे हुए खिलाड़ी हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें मौके कम ही मिले है। अपने इंटनेशनल क्रिकेट करियर में उन्होंने सिर्फ 29 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 वनडे और 23 टी20 मैच शामिल हैं। इस दौरान वनडे में उन्होंने 115 रन और टी20 में 633 रन बनाए हैं।
वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट और लिस्ट-ए की बात करें तो उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 38 मुकाबले में 41.77 की औसत से 2632 रन बनाए हैं। जबकि लिस्ट-ए में उन्होंने 86 मुकाबले में 56.16 की औसत से 4324 रन बनाए हैं।