6,6,6,6,6,6,6.... ऋतुराज गायकवाड के बल्ले ने उगली आग, 16 चौके-10 छक्के जड़ बना डाले 200 से ज्यादा रन

Published - 28 Nov 2025, 04:23 PM | Updated - 28 Nov 2025, 04:24 PM

Ruturaj Gaikwad

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होने जा रहा है। इस टीम में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को भी जगह मिली है। अफ्रीका के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम का उन्हें हिस्सा बनाया गया है।

लेकिन इसी बीच हम ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की एक ऐसी पारी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जहां पर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया था। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

Ruturaj Gaikwad के बल्ले ने मचाया कोहराम

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की बात की जाए तो उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में रनों का अंबार लगा दिया। गायकवाड़ ने सिर्फ 159 गेंद में 10 चौके और 16 छक्कों की बदौलत 220 रनों की शानदार पारी उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेली। उनकी शानदार पारी की बदौलत महाराष्ट्र की टीम ने 50 ओवर के गेम में काफी बड़ा स्कोर बनाया था। उनका यह घरेलू क्रिकेट में पहला दोहरा शतक भी था जो की वनडे फॉर्मेट में आया था।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए अजित अगरकर ने तय की 15 सदस्यीय टीम इंडिया, शुभमन (कप्तान), ऋषभ, ध्रुव, सिराज, जसप्रीत

उत्तरप्रदेश के खिलाफ जड़ा था दोहरा शतक

दरअसल हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला साल 2022 की विजय हजारे ट्रॉफी में अहमदाबाद के मैदान पर खेला गया था। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की टीम के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था जिसमें महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए थे, जिसमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 159 गेंद में 220 रनों की शानदार पारी खेली।

Ruturaj Gaikwad

गायकवाड़ की पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने जीता था मुकाबला

महाराष्ट्र ने 331 रनों का लक्ष्य उत्तर प्रदेश की टीम के सामने रखा था। जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 47.4 ओवर में 272 रनों पर सिमट गई थी। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को उनकी शानदार 220 रनों की पारी के प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था। वहीं गेंदबाजी में राजवर्धन हंगरगेकर ने 53 रन देकर 5 सफलता हासिल की थी और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

लम्बे अरसे बाद ऋतुराज को मिला है टीम इंडिया में मौका

ऋतुराज गायकवाड़ की बात की जाए तो घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। इस सीजन में भी उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ा है इसी वजह से उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम में चुना गया है।

ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए अब तक T20 और वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है। अब देखना यह है की यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड में से रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका किसे मिलेगा। दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है ऋतुराज गायकवाड़ की भी संभावनाएं ऐसी बन रही हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6... सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में आया इस अनजान बल्लेबाज के नाम का तूफान, छक्के-चौके झड़ी लगा ठोक डाले 121 रन

Tagged:

Ruturaj Gaikwad Vijay Hazare Trophy Rajvardhan Hangargekar Mukesh Choudhary
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मुकाबले में 220 रन बनाए थे।

ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाफ 220 रन बनाए थे।