CSK vs KKR: Ruturaj Gaikwad ने जीता IPL 2021 के ऑरेंज कैप का खिताब, 2 रन से पीछे रह Faf du Plessis

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Ruturaj Gaikwad won Orange Cap IPL 2021

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला गया IPL 2021 का फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा. रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने ऑरेंज कैप (Orange Cap) को इस सीजन में अपने नाम कर लिया है. आज के मैच में टॉस जीतकर कप्तान इयोन मोर्गन ने पहले फील्डिंग का फैसला करते हुए एमएस धोनी को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की ओर से Ruturaj Gaikwad और फाफ ने अच्छी शुरूआत की और 3 विकेट के नुकसान पर सीएसके ने 193 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर और गिल ने अच्छी शुरूआत दी लेकिन, बाकी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और टीम ने 27 रन से मैच गंवाने के साथ ही ट्रॉफी भी गंवा दी.

सीएसके के सलामी बल्लेबाज ने जीता ऑरेंज कैप का खिताब, ऐसी रही टॉप-5 की लिस्ट

Ruturaj Gaikwad-Faf Du plessis

ऑरेंज कैप की लिस्ट में फाइनल मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल बने हुए थे. लेकिन, आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad Win Orange Cap) ने शानदार शुरूआत करते हुए ना ही पहले नंबर पर कब्जा किया बल्कि इस कैप को फाइनल मैच के खत्म होने के साथ ही इसे अपने नाम भी कर लिया. आज के मैच में उन्होंने 32 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. वहीं चौथे नंबर पर रहे सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी (Faf Du Plessis) ने भी एक लंबी छलांग लगाते हुए इस लिस्ट में दूसरा स्थान स्थान हासिल किया.

उन्होंने इस मैच में 59 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन की शानदार पारी खेली. लेकिन, ऑरेंज कैप को अपने नाम करने से चूक गए. टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट की बात करें तो 635 रन बनाकर इसे राहुल के हाथ से छीनने में सीएसके के सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कामयाब रहे. तो वहीं डु प्लेसी सिर्फ 2 रन से इस कैप को हासिल करने से चूक गए. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 633 रन बनाए हैं. केएल राहुल 626 रन बनाने के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

glenn-maxwell glenn-maxwell

इसके अलावा 587 रन बनाने के साथ दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रहे. वहीं आखिरी और इस लिस्ट के 5वें बल्लेबाज की बात करें तो 513 रन बनाने वाले मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल बने रहे. फिलहाल आज फाइनल मैच के साथ ही इस सीजन की समाप्ति हो गई है और सीएसके की टीम चौथी बार इस खिताब को अपने नाम करने में कामयाब रही है.

POS PLAYER Mat Inns NO Runs HS Avg BF SR 100 50 4s 6s
1. रूतुराज गायकवाड़ 16 16 3 635 101* 45.35 466 136.26 1 4 64 23
2. फाफ डु प्लेसी 16 16 2 633 95* 45.21 458 138.20 0 6 60 23
3.
केएल राहुल
13 13 1 626 98* 62.60 451 138.80 0 6 48 30
4.
शिखर धवन
16 16 1 587 92 39.13 471 124.62 0 3 63 16
5. ग्लेन मैक्सवेल 15 14 2 513 78 42.75 356 144.10 0 6 48 21
Faf Du Plessis IPL 2021 CSK vs KKR CSK vs KKR Final IPL 2021 Match Ruturaj Gaikwad CSK win IPL 2021 Trophy