आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने चार खिलाड़ियों को रिलीज कर रूतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) समेत आठ खिलड़ियों को रिटेन किया है। CSK और उसके फैंस के लिए आईपीएल 2022 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी ये टीम आईपीएल के 15वें सीजन के महज 4 मैच ही जीत पाई थी। ऐसे में अब टीम आगमी सीजन में शानदार प्रदर्शन दिखा जीत हासिल करने की कोशिश में होगी। वहीं, आईपीएल 2023 से पहले रूतुराज ने टीम की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Ruturaj Gaikwad ने CSK की जीत को लेकर दिया बयान
आईपीएल 2022 चेन्नई सुपर किंग्स और उसके फैंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था। टीम को इस सीजन की शुरुआत हार के साथ करनी पड़ी थी। आईपीएल के 15वें सीजन के खेले गए 14 मुकाबलों में सीएसके महज चार ही मुकाबले जीत सकी थी, बाकी के दस मुकाबलों में टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। सीजन की शुरुआत में रूतुराज को फ्रेंचाइजी ने टीम की कप्तानी सौंपी थी।
लेकिन उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा, जिसके चलते एमएस धोनी को फिर से कप्तान बनाया गया। हालांकि फ्रेंचाइजी अब भी एक नए कप्तान की खोज में है। वहीं, आईपीएल 2023 से पहले गायकवाड़ ने चेन्नई की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तमिल मिर्ची के साथ बातचीत करते हुए कहा कि,
"मैं आईपीएल 2023 धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए जीतना चाहता हूं।"
Ruturaj Gaikwad ने रचा इतिहास
टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) बेहद ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी में एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जिसको तोड़ने की चाहत हर बल्लेबाज की होगी। उन्होंने विजय हज़ारे 2022-23 के एक मुकाबले में 1 ओवर में 7 छक्के जड़ने का अविश्वसनीय कारनामा कर डाला है। इस साल उनके डोमेस्टिक सर्किट में विस्फोटक प्रदर्शन देखने के बाद उम्मीद है कि वह सीएसके के लिए आईपीएल 2023 जीत ले।