Ruturaj Gaikwad: भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य माने जाने वाले दो युवा खिलाड़ियों ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) बेहद खास रहने वाला है. हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ मुंबई इंडियंस जाने के बाद गुजरात ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपना कप्तान बना दिया था.
वहीं आईपीएल के 17 वें सीजन की शुरुआत से एक दिन पहले एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को अगला कप्तान बनवा दिया. ऐसे में दोनों युवा बल्लेबाजों के लिए आईपीएल 2024 बेहज चुनौती पूर्ण रहने वाला है. उन्हें बतौर ओपनर अपनी जिम्मेदारी निभाने के साथ ही बतौर कप्तान भी खुद को साबित करना होगा.
इन दोनों का आईपीएल करियर भी बेहतरीन रहा है. ऐसे में एक रोमांच और उत्सुकता ये भी है कि इन दोनों में कौन आईपीएल के इस सीजन का औरेंज कैप विनर होगा. इस सवाल का जवाब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने दे दिया है. आईए गिल और गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के आईपीएल करियर पर नजर डालते और फिर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के बयान पर नजर डालते हैं...
ऋतुराज गायकवाड़
- ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और अपनी क्षमता का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन उन्होंने आईपीएल में ही किया है और खुद को सीएसके के भविष्य के रुप में साबित किया है. यही वजह है कि एमएस धोनी के बाद सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ को ही अपना कप्तान बनाया.
- ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने IPL करियर की शुरुआत 2020 में सीएसके के साथ ही की थी और तभी इस टीम के साथ बने हुए हैं. उस सीजन में 6 मैचों में 3 अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 204 रन बनाए थे.
- आईपीएल 2021 ऋतुराज गायकवाड़ का अबतक का सबसे बेहतरीन सीजन रहा है. उस सीजन गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन बनाकर सीएसके को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी और पहली बार औरेंज कैप जीता था.
- आईपीएल 2023 गायकवाड़ के लिए उतना अच्छा नहीं रहा था फिर भी उन्होने 14 मैचों में 368 रन बनाए थे.
- आईपीएल 2023 में गायकवाड़ का प्रदर्शन फिर बेहतरीन रहा था और 16 मैचों में 4 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 590 रन बनाए थे. 17 वें सीजन भी वे कप्तान के साथ बतौर बल्लेबाज खुद को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे.
शुभमन गिल
- शुभमन गिल (Shubman Gill) भारतीय क्रिकेट टीम में खुद को स्थापित कर चुके हैं. वे तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. आईपीएल 2023 में जिस तरह उन्होंने बल्लेबाजी की थी उसके बाद से वे टी 20 के भी खतरनाक बल्लेबाज बन गए हैं.
- 2018 में आईपीएल करियर शुरु करने वाले इस खिलाड़ी ने उस सीजन 203 रन बनाए थे. इसके बाद 2019 में 14 मैचों में 296 रन उनके बल्ले से निकले.
- 2020 में गिल ने पहली बार इस लीग में धमक दिखाई थी और 14 मैचों में 440 रन बनाए. 2021 में भी उन्होंने अपना फॉर्म जारी रखा और 17 मैचों में 478 रन बनाए.
- आईपीएल 2022 में वे केकेआर से गुजरात टाइटंस में आए. इस सीजन में 16 मैचों में 483 रन बनाकर टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई.
- आईपीएल 2023 गिल के करियर का अबतक का सबसे सफल सीजन रहा था. 17 मैचों में 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 890 रन बनाकर औरेंज कैप जीता था.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 की धमाकेदार शुरुआत, सोनू निगम-एआर रहमान ने गाया मां तुझे सलाम, तो अक्षय-टाइगर ने किया डांस, VIDEO वायरल
ये खिलाड़ी जीत सकता है औरेंज कैप
- ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और शुभमन गिल दोनों बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं और दोनों का आईपीएल करियर शानदार रहा है. दोनों औरेंज कैप जीत चुके हैं.
- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल 2024 में कमेंट्री कर रहे स्टीव स्मिथ Steven Smith ने कहा है कि, 'इस सीजन में सबसे ज्यादा रन ऋतुराज गायकवाड़ बनाएंगे. देखना होगा स्मिथ की भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है.'
- स्टीव स्मिथ ने आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम ड्रॉफ्ट कराया था लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. ये लगातार दूसरा साल था जब स्मिथ को किसी टीम ने नहीं खरीदा. नीलामी में नहीं बिकने के बाद स्मिथ आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं. वे स्टार स्पोर्ट्स की अंग्रेजी कमेंट्री टीम में शामिल हैं.
- 2012 से लेकर 2021 के बीच स्टीव स्मिथ ने आईपीएल में 103 मैच खेले हैं जिसमें 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 2485 रन बनाए हैं. वे पुणे की कप्तानी भी कर चुके हैं.
- आखिरी बार 2021 में दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ में खरीदा था. इसके बाद से वे आईपीएल से बाहर हैं. आईपीएल के अलावा बीबीएल में भी शतक लगा चुके स्मिथ को इस लीग में कोई खरीददार न मिलना हैरानी भरा फैसला है.
Steven Smith picks Ruturaj Gaikwad as the Orange Cap Winner of IPL 2024. (Star Sports). pic.twitter.com/1uCfSyf3Gl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 22, 2024