अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोका शतक, इस सीरीज में मिलेगा मौका
Published - 25 Oct 2023, 11:32 AM
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तान में टीम इंडिया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धूम मचा रही है। भारत में जारी इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। खुद कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी विश्व कप 2023 में जमकर आग उगल रहा है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के नवनियुक्त मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट खोज निकाला है। आने वाले समय में यह खिलाड़ी भारतीय टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ले सकता है।
टीम इंडिया को मिला Rohit Sharma का रिप्लेसमेंट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Rohit-Sharma-1-12-1024x475.jpg)
मौजूदा समय में दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम इंडिया को मजबूती दे रहे हैं। अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से उन्होंने टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी वह शानदार लय में चल रहे हैं। लेकिन रोहित शर्मा भारतीय टीम के उम्रदराज खिलाड़ी हैं।
36 साल की उम्र में भी उनका बल्ला विपक्षी टीम के खिलाफ आग उगल रहा है। हालांकि, बढ़ती उम्र के कारण उनका करियर जल्द ही खत्म होता नजर आ रहा है। ऐसे में अजित अगरकर ने रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट खोज निकाला है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में उन्होंने युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड को अपनी काबिलियत साबित करने का सुनहरा मौका दिया।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाया धमाल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Shubman-Gill-Ruturaj-Gaikwad-1024x512.jpg)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में रुतुराज गायकवाड महाराष्ट्र की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसी दौरान 25 अक्टूबर को विदर्भ के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। विदर्भ के गेंदबाजों की कुटाई कर रुतुराज गायकवाड ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर 51 गेंदों पर 102 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और छह छक्के भी लगाए।
रुतुराज गायकवाड की इस पारी की मदद से महाराष्ट्र ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। वहीं, इससे पहले 26 वर्षीय बल्लेबाज ने एशियन गेम्स 2023 में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। रुतुराज गायकवाड की इस परफ़ोर्मेंस के बाद ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बेस्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर