ऋतुराज गायकवाड़ को इस वजह से धोनी ने 1 साल पहले ही बना दिया CSK का कप्तान, खुद नौसिखिए ने किया खुलासा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ruturaj Gaikwad wanted to take over captaincy of CSK in IPL 2025
  • आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले सीएसके ने अचानक अपने दल में बड़ा बदलाव किया था. टीम की कमान इस बार ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के कंधों पर सौंपी गई है.
  • हालांकि इस खबर से एमएस धोनी के फैंस को बड़ा झटका लगा है. कुछ दिन पहले माही ने इस बात का संकेत अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिया था, तब फैंस उनकी कप्तानी छोड़ने की कल्पना नहीं कर रहे थे.
  • हालांकि 21 मार्च को सीएसके ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर धोनी के फैंस का दिल तोड़ दिया था. इस बीच एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गायकवाड़ आईपीएल 2025 में सीएसके की कमान संभालना चाहते थे, लेकिन इस बड़ी वजह से धोनी ने उन्हें कप्तान बनाने का फैसला किया है.

इस वजह से धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले छोड़ी कप्तानी

  • मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)आईपीएल 2025 से सीएसके की कमान संभालना चाहते थे.
  • लेकिन धोनी ने उन्हें आईपीएल 2024 में इसलिए कप्तान बनाया ताकि वे अपनी निगरानी में इस साल गायकवाड़ को कप्तानी के गुर सिखा सके.
  • धोनी की मौजूदगी में गायकवाड़ को एमएस धोनी से काफी बारिकियां सीखने को मिलेगी, जिसकी वजह से सीएसके को भविष्य में इसका फायदा होगा.
  • हालांकि धोनी ने अचानक कप्तानी छोड़ने का फैसला नहीं किया. बल्कि उन्होंने कई महीने पहले ही कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया था.

कई महीने पहले एमएस धोनी ने किया था फैसला

  • मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जब ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)महाराष्ट्र की ओर से पिछले साल विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022/23 खेलने के लिए रांची पहुंचे थे.
  • तब उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni)के साथ खूब वक्त बिताए थे. इस दौरान माही ने उन्हें बताया था कि आईपीएल 2024 के लिए सीएसके के कप्तान आप होंगे.
  • करीबी सूत्रों के हवाले से पता चला है कि गायकवाड़ को साल 2025 में सीएसके की कमान संभालने की उम्मीद थी, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में रहते हुए धोनी, गायकवाड़ को बतौर कप्तान भविष्य के लिए तैयार करना चाहते थे.

ये बड़ी ज़िम्मेदारी है- Ruturaj Gaikwad

  • आईपीएल 2024 से पहले सीएसके के कप्तान बनने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)खुश दिखे. उन्होंने माना कि ये एक बड़ी ज़िम्मेदारी है और एमएस धोनी के अलावा टीम के सीनियर खिलाड़ी कप्तानी में मेरी मदद करेंगे. उन्होंने कहा
  • "यह बड़ा सम्मान है. इससे भी बढ़कर यह बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन हमारी जिस तरह की टीम है उसे देखते हुए मैं वास्तव में उत्साहित हूं. हर कोई अनुभवी है और इसलिए मेरे लिए करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है."
  • गायकवाड़ की मदद के लिए धोनी हमेशा मौजूद रहेंगेइसके अलावा माही भाई टीम में है. जड्डू भाई और अज्जू भाई (रहाणे) भी मेरे मार्गदर्शन के लिए टीम में हैं. इसलिए मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है.
  • मैं इस नई भूमिका का आनंद लेने के लिए उत्साहित हूं.’’
  • गायकवाड़ के लिए 5 बार की विजेता सीएसके की कमान संभालना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होने वाला है.

साल 2019 में हुआ था चयन

  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र की ओर से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)को पहली बार आईपीएल में सीएसके ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.
  • लेकिन इस सीज़न उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. हालांकि साल 2020 में एमएस धोनी ने उन्हें अंतिम एकादश में शामिल कर लिया और खेले गए 6 मैच में उन्होंने 51 की औसत के साथ 204 रन बनाए.
  • गायकवाड़ ने लगातार 5 सालों तक चेन्नई के लिए खूब रन बनाए. आईपीएल 2023 में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. उनके निरंतर प्रदर्शन की वजह से मैनेजमेंट ने उन्हें आईपीएल 2024 के लिए कप्तान भी नियुक्त किया है.
  • आईपीएल 2023 में उन्होंने खेले गए 16 मैच में 42.14 की औसत के साथ 590 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने एक शतक के अलावा 4 अर्धशतक अपने नाम किए हैं.
  • आईपीएल करियर पर एक नज़र डालें तो उन्होंने अब तक खेले गए 52 मैच में 39.07 की शानदार औसत के साथ 1797 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक के अलावा 14 अर्धशतक अपने नाम किया है.

कप्तानी में कर चुके हैं प्रभावित

  • आईपीएल में पहली बार ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)कप्तानी संभालेंगे. लेकिन इससे पहले वे भारत के लिए कप्तानी कर चुके हैं.
  • उन्हें एशियन गेम्स 2023 में भारत की ओर से कप्तानी करने का मौका मिला. इस टूर्नामेंट में उनकी ओर से शानदार कप्तानी देखी गई थी और भारत ने बिना किसी मुकाबले को गंवाते हुए गोल्ड मेडल जीता था.
  • उनकी अगुवाई में टीम के सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया था. हालांकि सीएसके के मैनेजमेंट को गायकवाड़ से इसी प्रकार की कप्तानी की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें: RCB-CSK या MI नहीं बल्कि इस आईपीएल टीम का सबसे खतरनाक है टॉप ऑर्डर, जिसके सामने छूटेंगे विरोधियों के पसीने

ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ की छुट्टी, एक बार फिर धोनी ही रहेंगे IPL 2024 में CSK के कप्तान

MS Dhoni csk Ruturaj Gaikwad IPL 2024