Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2022 में लगातार 4 हार के बाद आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रफ्तार पकड़ ली है। 12 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रनों से मात देकर चेन्नई ने सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की है। लेकिन अभी भी सुपर किंग्स के लिए आगे की राह आसान नहीं हुई है।
जिसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि पिछले साल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना कर टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) मौजूदा सीजन में लगातार 5 पारियों में फेल हो चुके है। जिसका हल ढूंढने के लिए अब उन्हें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से टिप्स लेते हुए देखा गया है।
विराट ने Ruturaj Gaikwad को दी टिप्स
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के बाद कई खिलाड़ियों को विरोधी टीम के खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए देखा गया है। जिसमें फाफ डु प्लेसिस का और महेंद्र सिंह धोनी का याराना तो खूब सुर्खियां बटोर ही रहा है। लेकिन इसके साथ ही सबसे ज्यादा चर्चा ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को विराट कोहली के एक वीडियो का हो रहा है।
जिसमें विराट ऋतुराज के कंधे पर हाथ रखते हुए बातचीत कर रहे हैं। वीडियो देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि कोहली गायकवाड़ को बल्लेबाजी को लेकर कुछ टिप्स देरहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है।
Ruturaj Gaikwad का आईपीएल 2022 में अबतक का प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के अबतक के प्रदर्शन की बात की जाए तो वे लंबे समय तक क्रीज पर टिकने में नाकाम हो रहे हैं। अबतक खेले गए 5 मैच में गायकवाड़ पावर प्ले में ही आउट हो गए हैं। जसके चलते इस बल्लेबाज ने सिर्फ 7 रनों की मामूली औसत के साथ 35 रन बनाए हैं। ऋतुराज के इस तरह के फॉर्म को देखकर हर कोई हैरान है।
क्योंकि अब से कुछ महीने पहले हुए आईपीएल 2021 में ये खिलाड़ी अपने बल्ले से रनों की बरसात कर रहा था। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने लगतार 4 शतक जड़े थे। जिसके बाद उनका टीम इंडिया में चयन भी हुआ था। लेकिन लगतार बेंच पर बैठे रहने के कारण लगता है उनकी फॉर्म रूठ गई है।