संजू सैमसन से भी ज्यादा बदकिस्मत निकला ये खिलाड़ी, हर मैच में बनाए रन, फिर भी करता रह गया बेंच गरम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Sanju Samson से भी ज्यादा बदकिस्मत निकला ये खिलाड़ी, हर मैच में बनाए रन, फिर भी करता रह गया बेंच गरम

2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) को भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। उन्हें अक्सर टीम से बाहर बैठना पड़ता है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी संजू सैमसन का चयन हुआ था, लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेल पाए। वहीं, अब भारतीय टीम का एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है, जिसको संजू सैमसन (Sanju Samson) से भी ज्यादा बदकिस्मत बताया जा रहा है। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी...

टीम इंडिया का दूसरा Sanju Samson बना ये खिलाड़ी?

  • ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे विकेटकीपर-बल्लेबाजों की मौजूदगी की वजह से संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया से अंदर-बाहर होना पड़ता है। वह अब तक टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं।
  • इस वजह से उन्हें टीम इंडिया के बदकिस्मत खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। हालांकि, अभी टीम इंडिया के एक और युवा खिलाड़ी को दूसरा संजू सैमसन (Sanju Samson) कहा जा रहा है।
  • दरअसल, भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर जाना है, जहां उसको तीन मैच की टी20 और तीन ही मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। 18 जुलाई को देर रात बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए टीम का ऐलान किया था।

Sanju Samson के तरह होगा इग्नोर!

  • इसमें कई खिलाड़ियों की वापसी हुई तो कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला। लेकिन इस बीच धाकड़ सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को नजरअंदाज कर चयनकर्ताओं ने हर किसी को हैरान कर दिया।
  • जिम्बाब्वे दौरे पर तूफ़ानी बल्लेबाजी कर उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की थी। भले ही वह सीरीज के पहले मुकाबले में फ्लॉप हो गए थे, लेकिन तीन मुकाबलों में तूफ़ानी पारी खेल ऋतुराज गायकवाड ने सनसनी मचा दी थी।
  • कप्तान शुभमन गिल ने ऋतुराज गायकवाड को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। इस क्रम में उनके बल्ले ने जमकर आग उगली और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 

श्रीलंका दौरे के लिए नहीं मिली टीम में जगह

  • आईपीएल 2024 में भी बतौर बल्लेबाज वह कमाल के रहे थे। जिम्बाब्वे दौरे पर ऋतुराज गायकवाड ने चार मुकाबलों की तीन पारियों में 133 रन बनाए थे।
  • इस परफ़ोर्मेंस को देखने के बाद ऋतुराज गायकवाड को विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा था। हालांकि, उन्हें श्रीलंका दौरे से ड्रॉप कर चयनकर्ताओं ने फैंस को तगड़ा झटका दिया है। 

यह भी पढ़ें: टेस्ट के लिए BCCI ने नए उपकप्तान का किया ऐलान, केएल राहुल से पद छीन इस खिलाड़ी को सौपी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: PCB ने बंद किया बाबर आजम के साथ रिजवान और शाहीन का दाना पानी, इन मैचों से बाहर कर दिया बड़ा झटका

ipl indian cricket team Sanju Samson abhishek sharma