"हमारे घर पर हमें...", राजस्थान को रौंदने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने भरी हुंकार, प्लेऑफ़ में जाने पर दिया बड़ा बयान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"हमारे घर पर हमें...", राजस्थान को रौंदने के बाद Ruturaj Gaikwad ने भरी हुंकार, प्लेऑफ़ में जाने पर दिया बड़ा बयान

Ruturaj Gaikwad: सीएसके ने 12 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला खेला और 5 विकेट से जीत हासिल कर प्ले ऑफ के लिए अपनी दावेदारी को मज़बूत किया. इस मैच में सीएसके की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अंत तक खड़े रहकर लड़ाई की और मैच जीताया. मैच के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. उन्होंने अपनी जीत का मूलमंत्र साझा किया. इसके अलावा उन्होंने ये भी माना की इस मैच में हमने दबाव महसूस नहीं किया और हम जीते.

हमने दबाव महसूस नहीं किया- Ruturaj Gaikwad

  • 5 विकेट से मिली जीत के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने जीत का असली कारण बताया. उन्होंने कहा
  • "जीत के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं , खासकर लीग चरण का अंतिम गेम जीतना. पावरप्ले के बाद हम दौड़ रहे थे लेकिन हमने विकेट लेकर विपक्षी टीम को मौका दे दिया.
  • लेकिन हमारे पास गेम जीतने के लिए ऐसे बल्लेबाज थे और हमने दबाव नहीं लिया. हम ऐसी पिचों पर खेलना चाहेंगे जहां हमारे गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर भी खेल में बने रहेंगे.
  • जब विकेट धीमा होता है तो आमतौर पर विकेट पर गेंदबाजी करने की योजना होती है. लेकिन कभी-कभी यह सपाट हो जाता है और यॉर्कर तथा दो शॉर्ट गेंदों का उपयोग महत्वपूर्ण हो जाता है. लेकिन अगर इसकी गति धीमी है तो इसे बंद करना एक अच्छी चाल है."

मैच का लेखा जोखा

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर आज अपना जलवा नहीं दिखा सके. जायसवाल ने 21 गेंद में 24 रनों की संघर्ष भरी पारी खेली, जबकि बटलर ने भी 25 गेंद में 21 रनों की धीमी बल्लेबाज़ी की.
  • हालांकि टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन रियान पराग ने बनाए. उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में 35 गेंद में 47 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के के अलावा 1 चौका शामिल था.
  • उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने भी 18 गेंद में 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 141 रनों तक पहुंचाया.
  • लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी सीएसके की ओर से सलामी बल्लेबाज़ रचिन रवींद्र ने निराश किया. वे 18 गेंद में 27 रन बनाकर चलते बने. इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 13 गेंद में 22 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा गायकवाड़ ने 41 गेंद में 42 रनों का योगदान दिया.

ये भी पढ़ें: एबी डिवियर्स के नाम से था इस भारतीय बल्लेबाज का आतंक, लेकिन अब औने-पौने गेंदबाज भी नहीं खाते खौफ, बद से बदतर है हाल

Ruturaj Gaikwad RR vs CSK CSK vs RR IPL 2024