MS Dhoni: एमएस धोनी अपने खेल के आखिरी दौर में हैं। वह जल्द ही आईपीएल को भी अलविदा कह सकते हैं। आईपीएल 2025 में उनके खेलने को लेकर काफी सस्पेंस है। क्योंकि आईपीएल 2024 उनके करियर का आखिरी सीजन होने वाला था। लेकिन उन्होंने सीजन खत्म होने के बाद संन्यास पर कुछ साफ नहीं कहा।
इसलिए फैंस के मन में उनके अगले सीजन में खेलने को लेकर असमंजस की स्थिति है। इसी बीच जब एक दिग्गज पूर्व भारतीय ओपनर से धोनी के बाद CSK के मसीहा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक दिग्गज खिलाड़ी का नाम लिया, जो चेन्नई में माही की जगह लेगा।
MS Dhoni के बाद कौन संभालेगा CSK की विरासत, दिग्गज ने बताया
- दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने 2 स्लोगर के यूट्यूब चैनल पर शिरकत की।
- इस दौरान उनसे पूछा गया कि एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद CSK में कौन ऐसा खिलाड़ी है, जो उनकी जगह ले सकता है। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ का नाम लिया।
" ऋतुराज गायकवाड़ कहीं नहीं जा रहे हैं- आकाश चोपड़ा
जब आकाश चोपड़ा से इंटरव्यू में पूछा गया कि,
"एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद सीएसके का अगला मसीहा कौन हो सकता है। इस सवाल पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "देखिए मुझे लगता है कि धोनी हमेशा कोच या मेंटर के तौर पर टीम के साथ रहेंगे। लेकिन मैदान पर सीएसके की विरासत को ऋतुराज गायकवाड़ संभाल सकते हैं। सीएसके ने उन पर दांव लगाया है। अब आगे मेगा ऑक्शन है, मुझे नहीं लगता कि ऋतुराज गायकवाड़ कहीं जा रहे हैं।"
"मैं गायकवाड़ का नाम लेना चाहूंगा"- आकाश
पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा,
"सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया है। गायकवाड़ को एमएस धोनी (MS Dhoni) का पूरा समर्थन मिला है। ऐसे में सीएसके गायकवाड़ को आगे ले जाएगी। मैं अभी कुछ नहीं कह सकता लेकिन जो समीकरण दिख रहे हैं, उन्हें देखते हुए मैं गायकवाड़ का नाम लेना चाहूंगा।"
गायकवाड़ ने टीम की कप्तानी संभाली
- गौरतलब है कि पिछले सीजन में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी। उनके कप्तानी से हटने के बाद गायकवाड़ को इस टीम की कमान मिली।
- ऋतुराज की कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। लेकिन इस साल मेगा ऑक्शन है, देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई किसे अपने साथ रखती है और किसे जाने देती है।