11 चौके-6 छक्के, ऋतुराज गायकवाड के बल्ले से निकली रनों की आंधी, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक हिला दी दुनिया

author-image
Nishant Kumar
New Update
11 चौके-6 छक्के, Ruturaj Gaikwad के बल्ले से निकली रनों की आंधी, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक हिला दी दुनिया

Ruturaj Gaikwad: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 आज (16 अक्टूबर) से शुरू हो गई है. टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले घरेलू टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र के लिए खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर विस्फोटक पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस दौरान उन्होंने शतक जड़कर एक बार फिर दिखा दिया कि उन्हें क्यों भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों की गिनती में रखा जाता है.

Ruturaj Gaikwad ने 102 रन की पारी खेली

Ruturaj Gaikwad

25 अक्टूबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र और विदर्भ आमने-सामने थे, इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शतक ठोक कर तमाम क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. गायकवाड़ ने विदर्भ के खिलाफ 51 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक के साथ 102 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 छक्के और 6 छक्के निकले. यानी बल्लेबाज ने 80 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए. इस आंकड़े को देखकर 25 साल के खिलाड़ी की पारी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

बंगाल के खिलाफ भी चला था गायकवाड का बल्ला

Ruturaj Gaikwad

मालूम हो कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)ने बंगाल के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. इस मैच में भी उन्होंने तूफानी पारी खेली. बंगाल से मिले 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की ओर से गायकवाड़ ने 40 गेंदों में 205 के स्ट्राइक रेट से 82 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे. गायकवाड़ की शानदार पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने महज 14.2 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस दौरान कप्तान केदार जाधव 40 रन बनाकर नाबाद रहे.

महाराष्ट्र ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया

अगर महाराष्ट्र बनाम विदर्भ मैच की बात करें तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने 20 ओवर में 177 रनों का लक्ष्य दिया था. इस दौरान कप्तान अथर्व तायदे ने 37 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सका. 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र ने ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 102) के शतक की बदौलत 16 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. आपको बता दें कि इस दौरान कप्तान केदार जाधव ने भी ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad)का साथ दिया . उन्होंने 42 रन की पारी भी खेली. नतीजा ये हुआ कि महाराष्ट्र ने विदर्भ को 8 विकेट से हरा दिया.

ये भी पढ़ें : जडेजा कप्तान, तो अश्विन उपकप्तान, सरफराज-अभिमन्यु का डेब्यू तय, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Ruturaj Gaikwad Syed Mushtaq Ali Trophy 2023