रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप में सिर्फ कप्तानी कोटे से हुए सिलेक्ट! नहीं तो ये 3 खिलाड़ी थे असली हकदार 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma T20 वर्ल्ड कप में सिर्फ कप्तानी कोटे से हुए सिलेक्ट! नहीं तो ये 3 खिलाड़ी थे असली हकदार 

Rohit Sharma: टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम की कमान रोहित के हाथो में होने वाली है, 30 मई को टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया गया, जिसमें कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया, जबकि आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी नज़रअंदाज़ भी हुए.

मेगा इंवेट के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma)कप्तानी की वजह से टीम इंडिया में चुने गए. उनका हालिया प्रदर्शन बेहद ही खराब था. रोहित ने अब तक खेले गए 13 मैच में 29.08 की औसत के साथ 349 रनों को अपने नाम किया है. हालांकि उनके अलावा तीन ऐसे भी बल्लेबाज़ थे, जिन्होंन रोहित शर्मा से अच्छी बल्लेबाज़ी की है, बावजूद इसके वे टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए हैं. भारत के लिए विश्व कप खेलने के लिए उन्हें और इंतज़ार करना पड़ सकता है.

अभिषेक शर्मा

  • एसआरएच के बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा विश्व कप 2024 के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. आईपीएल 2024 में अभिषेक ने कई तूफानी पारियां खेलकर सभी को खासा प्रभावित किया था.
  • हालिया प्रदर्शन के आधार पर वे रोहित से कहीं आगे दिखाई देते हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 12 मैच में 36.45 की औसत के साथ 401 रनों को अपने नाम किया है.
  • खासा बात ये है कि अभिषेक ने 205.64 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी कर विरोधी टीम के गेंदबाज़ों की हवा निकाल दी है. ऐसे में वे टी-20 विश्व कप में भी अपने बल्ले से जौहर दिखा सकते थे, लेकिन उन्हें नहीं चुना गया. रोहित की तुलना में अभिषेक का प्रदर्शन कहीं अच्छा रहा है.

शुभमन गिल

  • रोहित शर्मा को कप्तानी की वजह से ही टी-20 विश्व कप 2024 में शामिल किया गया है. हालांकि गिल ने इस सीज़न आपीएल में रोहित से अच्छा प्रदर्शन किया है.
  • अपने पिछले ही मुकाबले में उन्होंने सीएसके के खिलाफ धमाकेदार शतक जमाया था. गिल भी टी-20 विश्व कप 2024 के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया.
  • गिल ने अब तक खेले गए 12 मैच में 38.73 की औसत के साथ 426 रनों को अपने नाम कर लिया है. इस दौरान उन्होंने 147.40 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है.
  • गिल अब तक खेले गए मुकबले में 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. टी-20 विश्व कप 2024 में वे भारत के लिए कमाल कर सकते थे. लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वजह से उन्हें मौका नहीं मिला. भारत के लिए टी-20 विश्व कप खेलने के लिए उन्हें और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

ऋतुराज गायकवाड़

  • सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी इस सीज़न अपने बल्ले से खूब रन बना रहे हैं. गायकवाड़ इस सीज़न एक शतक भी अपने नाम कर चुके हैं.
  • फिलहाल गायकवाड़ ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर विराजमान हैं. शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी चयनकर्ता ने उनके उपर ध्यान नहीं दिया और नज़रअंदाज़ कर दिया.
  • उन्होंने अब तक खेले गए 13 मैच में गायकवाड़ ने 58.30 की औसत के साथ 583 रन अपने नाम कर लिया है. जिसमें 1 शतक के अलावा 4 अर्धशतक है.
  • कहा जा सकता है कि उन्हें भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की वजह से मौका नहीं मिला. गायकवाड़ ने पिछले आईपीएल सीज़न भी 590 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: चेन्नई में बनने जा रहा है एमएस धोनी का मंदिर, जहां की जाएगी ‘थाला’ की पूजा, CSK के इस खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

team india Rohit Sharma abhishek sharma shubman gill Ruturaj Gaikwad T20 World Cup 2024 IPL 2024