Yashasvi Jaiswal: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल 15 खिलाड़ियों में अधिकांश ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनका प्रदर्शन आईपीएल 2024 में निराशाजनक रहा है. इसके बावजूद उन्हें टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह मिल गई है. वहीं बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों में एक प्रमुख नाम यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का भी है.
Yashasvi Jaiswal की फॉर्म चिंताजनक
आईपीएल 2024 से पहले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) शानदार फॉर्म थे. इसलिए माना जा रहा था कि सीजन में वे औरेंज कैप विनर हो सकते हैं. लेकिन जायसवाल के लिए ये सीजन बेहद निराशाजनक रहा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगाए शतक को छोड़ दें तो पूरे सीजन वे रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं. सीजन के 13 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से वे 29 की औसत से 348 रन बना सके हैं. उनके खराब प्रदर्शन का असर आरआर के प्रदर्शन पर दिखा है. निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद जायसवाल को टी 20 विश्व कप में जगह मिल गई है वहीं एक ऐसे सलामी बल्लेबाज जिसने रनों का अंबार लगाया है उसे मौका नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: गौतम गंभीर बनने वाले हैं भारतीय टीम के नए हेडकोच! जानिए BCCI का पूरा प्लान
इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था मौका
- आईपीएल में खराब फॉर्म के बावजूद टी 20 विश्व कप में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन कमेटी ने जगह दी है. जायसवाल की जगह ये अवसर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को दिया जाना चाहिए था.
- आईपीएल 2024 में सीएसके की कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ के फॉर्म में निरंतरता रही है और 13 मैचों में वे 1 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 583 रन बनाकर दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. गायकवाड़ ने पारी को संभालने के अलावा जरुरत पड़ने पर आक्रामकता भी दिखाई है.
- उन्हें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का भी अनुभव है. वे अंतराष्ट्रीय टी 20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक भी लगा चुके हैं. इसके बावजूद मौका न मिलना इस खिलाड़ी के साथ बोर्ड की ज्यादती है. बता दें कि गायकवाड़ ट्रेवलिंग रिजर्व में भी नहीं हैं.
भारत को हो सकता है नुकसान
- बीसीसीआई द्वारा ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जगह यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टी 20 विश्व कप टीम में जगह देने का फैसला भारतीय टीम पर भारी पड़ सकता है.
- दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी आईपीएल 2024 में आधे सीजन आउट ऑफ फॉर्म रहे हैं.
- अगर विश्व कप 2024 में भी रोहित का फॉर्म ऐसा ही रहा और यशस्वी जायसवाल भी नहीं चले तो फिर भारतीय टीम के लिए मुश्किल हो सकती है.