GT vs CSK: 23 मई को गुजरात टाइटंस के चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने धमाकेदार पारी खेल टीम को जीत शानदार जीत दिलाई। एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का पहला क्वालिफ़ायर मुकाबला खेला गया। जिसमें ऋतुराज ने 60 रन की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, उनके इस प्रदर्शन से सब खासा प्रभावित हुए। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। तो चलिए जानते हैं कि ये अवॉर्ड हासिल करने के बाद उनका क्या कहना है?
ऋतुराज गायकवाड आए फाफ डु प्लेसिस की तारीफ करते नजर
पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान बातचीत करते हुए ऋतुराज गायकवाड ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान और बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस की तारीफ़ की। साथ ही उन्होंने ड्वेन कॉनवे को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा,
"चेन्नई के लिए पिछले तीन-चार मुकाबले बिल्कुल ही अलग रहे हैं। पहली कुछ मैच में विकेट अच्छी थी। लेकिन बाद में विकेट के हिसाब से ढलना पड़ा। बल्लेबाजों को स्ट्राइक रोटेशन और खराब गेंदों का फायदा उठाने की कोशिश करनी होगी। फाफ डु प्लेसिस और ड्वेन कॉनवे बेहद ही शानदार बल्लेबाज हैं। फाफ एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो गेंद को आक्रमक अंदाज में खीलते हैं। कॉनवे के पास बेहतरीन बल्लेबाज़ी है।"
ऋतुराज गायकवाड ने खेली अर्धशतकीय पारी
गौरतलब यह है कि ऋतुराज गायकवाड ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी का आगाज करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 44 गेंदों पर 60 रन बनाए। उनकी इस पारी की मदद से सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 172 रन का टारगेट दिया। जिसको हार्दिक पांड्या की टीम हासिल करने में नाकाम रही। गुजरात ने निर्धारित 20 ओवरों सारी विकेट गंवाकर 157 रन बनाए।
परिणामस्वरूप, सीएसके ने 15 रन से जीत दर्ज की। चेन्नई के गेंदबाजों के सामने बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा सके। 42 रनों के साथ शुभमन गिल जीटी के लिए हाई स्कोरर रहे। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी और अच्छी पारी नहीं खेल सका।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक