ब्रेकिंग न्यूज़: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारत को लगा झटका, चोटिल ओपनर बल्लेबाज सीरीज से हुआ बाहर, अब ऐसी है नई टीम

Published - 26 Jan 2023, 10:39 AM

ब्रेकिंग न्यूज़: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारत को लगा झटका, चोटिल ओपनर बल्लेबाज सीरीज स...

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच शुक्रवार (27 जनवरी) को रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जो फैंस के लिए हैरान करने वाली है। जी हां मुकाबले से महज एक दिन पहले ही चोटिल होकर यह भारतीय ओपनर बल्लेबाज पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गया है।

एक दिन पहले टी20 सीरीज से यह खिलाड़ी हुआ बाहर

Ishan Kishan ruturaj gaikwad

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पाड्या की कप्तानी में 3 मैचों की सीरीज खेली है. लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कलाई में दर्द के कारण न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.

इससे पहले पिछले साल भी गायकवाड़ चोट के कारण श्रीलंका सीरीज से बाहर हो गए थे. वहीं इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने टीम में जगह बनाई और रणजी में भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा.

जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा रहा है. इस बार उनके पास मौका था लेकिन कलाई की चोट के चलते न्यूजीलैंड सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

पिछले साल से कोई मैच नहीं खेल पाए हैं गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad

आगामी विश्व कप को देखते हुए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के लिए अच्छी खबर नहीं है कि वह पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं खेल पाए हैं वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज कोविड के कारण मिस कर दी थी.

इस साल उनके पास श्रीलंका के खिलाफ खेलने का मौका था. लेकिन श्रीलंका सीरीज से बाहर हो गए वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनकी वापसी नहीं हो पाई. हालांकि अभी ऋतुराज के रिप्लेसमेंट की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन ऐऐसे में टीम में वापसी कर रहे विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के खेलने की संभावना बढ़ गई है. क्योंकि वह लगभग तीन साल के बाद मैन इन ब्लू में वापसी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने केएल राहुल की वेडिंग गिफ्ट के लिए खर्च किए करोड़ों, तो एमएस धोनी ने भी ऐसा तोहफा देकर उड़ाए फैंस के होश

Tagged:

Ruturaj Gaikwad IND vs NZ 2023 रूतुराज गायकवाड़ IND vs NZ 1st ODI 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर