ऋतुराज गायकवाड़ अफ्रीका सीरीज से बाहर, नहीं खेलेंगे दोनों मैच, अब पंत नहीं ये तगड़ा बल्लेबाज करेगा रिप्लेस
Published - 03 Dec 2025, 09:03 AM | Updated - 03 Dec 2025, 09:04 AM
Table of Contents
Ruturaj Gaikwad : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहले वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हराकर सीरीज में 1 -0 से बढ़त हासिल की। सीरीज का दूसरा मुक़ाबला कल यानि 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा और तीसरा और आखिर मुक़ाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा।
इन दो मैचों के लिए भारतीय टीम के दाये हाथ के युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम से बाहर रखा जा सकता हैं और उनकी जगह इस खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता हैं। आइये जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी ?
पहले मैच में फ्लॉप हुए Ruturaj Gaikwad
रांची में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। लंबे समय बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में वापसी करने वाले ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) को इस मैच में नंबर चार पर बल्लेबाज़ी का मौका मिला, लेकिन वे केवल आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके कमजोर प्रदर्शन के बाद उम्मीद है कि वनडे सीरीज के अगले दो मुकाबलों में उन्हें बाहर किया जा सकता है।
इस खिलाड़ी को मिल सकती हैं जगह
ऋतुराज गायकवाड़ के पहले वनडे में केवल आठ रन बनाकर जल्दी आउट होने के बाद अब उनकी जगह बदलने की संभावना बढ़ गई है। टीम इंडिया अगले मैचों में बेहतर मिडिल ऑर्डर विकल्प तलाश सकती है। ऐसे में बाएं हाथ के प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ तिलक वर्मा मजबूत दावेदार के रूप में उभरते हैं।
तिलक हाल के मैचों में लगातार प्रभावी प्रदर्शन कर चुके हैं और कठिन परिस्थितियों में उपयोगी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। उनकी बल्लेबाज़ी टीम को बाएं-दाएं हाथ के संयोजन का फायदा भी दे सकती है। इसलिए आगामी वनडे मुकाबलों में उन्हें प्लेइंग XI में मौका मिलना काफी संभावित है।
तिलक वर्मा का इंटरनेशनल करियर
तिलक वर्मा ने अपने ODI करियर में अब तक 4 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 68 रन बनाए हैं। उनका बैटिंग एवरेज 22.66 है, जबकि वे अब तक एक अर्धशतक जड़ चुके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 52 रन है।
वहीं T20I में तिलक वर्मा ने अब तक 36 मैचों में 996 रन बनाए हैं और शानदार 47.42 की औसत से बल्लेबाज़ी की है। उनके T20I करियर में 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं, जबकि उनका सबसे बड़ा स्कोर 120 रन* है।
कब और कहां खेले जाएंगे अंतिम दो वनडे मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बाकी बचे दो वनडे क्रमशः रायपुर और विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे। दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होगा, जो लंबे समय बाद किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी कर रहा है।
ऐसे में बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है। तीसरा और अंतिम वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में आयोजित किया जाएगा।
अगले दो मैचों में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, तिलक वर्मा , वॉशिंगटन सुंदर, के. एल. राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
ये भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का कप्तान घोषित, 90 करोड़ की संपत्ति वाले खिलाड़ी को जिम्मेदारी
Disclaimer: दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम मैनेजमेंट की ओर से अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।