Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण पिछले 2 महीने से क्रिकेट मैदान से बाहर हैं. अब इस युवा बल्लेबाज ने अपनी चोट से फिटनेस हासिल कर मैदान पर शानदार वापसी की है. 25 साल के इस बल्लेबाज ने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी के जरिए मैदान पर वापसी की. लंबे समय से चोट के चलते वो टीम इंडिया से बाहर थे. लेकिन अब तूफानी फिफ्टी ठोक उन्होंने जबरदस्त वापसी की है. कैसी रही उनकी ये पारी आइये जानते हैं.
Ruturaj Gaikwad ने ठोकी तूफानी फिफ्टी
दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) दिसंबर में साउथ अफ्रीका में खेली गई तीन मैचों की क्रिकेट सीरीज का हिस्सा थे. लेकिन वनडे सीरीज के दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई. इसके बाद से उन्हें क्रिकेट एक्शन में नहीं देखा गया. लेकिन अब यह खिलाड़ी 2 महीने के अंदर ही मैदान पर लौट आया है और लौटते ही अर्धशतक जड़ दिया है. यह अर्धशतक लगाने के लिए उन्होंने 103 गेंदों का सामना किया. आपको बता दें कि ये पारी महाराष्ट्र के लिए संकट मोचक रही. क्योंकि टीम के 4 बल्लेबाज बेहद निजी स्कोर पर आउट हो गए.
महाराष्ट्र के लिए संकटमोचक बने गायकवाड़
लेकिन महाराष्ट्र बनाम सर्विस के बीच चल रहे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने नंबर 3 पर आकर अपना जादू बिखेरा और अर्धशतक जड़ दिया. ऋतुराज ने ना सिर्फ महाराष्ट्र के विकेटों का पतझड़ रोका बल्कि अपनी टीम का रन स्कोर भी बढ़ाया. आपको बता दें कि वह तीसरे स्थान पर आते हुए 49 की स्ट्राइक रेट से 103 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्हें दिग्विजय पाटिल का खूब साथ मिला. दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई 86 रनों की अहम साझेदारी की बदौलत ही महाराष्ट्र मैच में वापसी करने में सफल रही.
Fifty for Ruturaj Gaikwad on his return to cricket after 2 long months due to injury.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 16, 2024
- No other Maharashtra batter in the Top 5 has scored more than 6 runs in this innings. 🤯 pic.twitter.com/660xct9wRz
Ruturaj Gaikwad ने अपना आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था
गौरतलब है कि सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. अगर उनके अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 6 वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. लेकिन टी20 में उन्होंने एक शतक के साथ 500 से ऊपर रन बनाए हैं. घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 28 प्रथम श्रेणी मैचों में 1,941 रन, 75 लिस्ट-ए मैचों में 4,121 रन और 188 टी-20 में 3,812 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: BCCI की चेतावनी के बाद भी अकड़ में ईशान किशन, जय शाह की ये बात मानने से किया इंकार, IPL से होंगे बैन!