New Update
Virat Kohli: टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान किया. अब वे टी-20 फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे. कोहली के संन्यास के बाद चर्चाएं तेज़ हो गई हैं कि आखिरकार उनकी जगह भारतीय टीम में कौन लेगा? वैसे तो इस जगह के लिए कई दावेदार मौजूद है. लेकिन एमएस धोनी का एक साथी खिलाड़ी विराट की भरपाई के लिए फिट बैठ सकता है. इस खिलाड़ी को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए भी चुना गया है.
Virat Kohli ने अचानक लिया संन्यास
- 35 वर्षीय विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी-20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टी-20 टीम से संन्यास का ऐलान कर दिया. विश्व कप 2024 में कोहली ने भारत के लिए खासा कमाल नहीं किया.
- पूरे टूर्नामेंट में उनका बल्ला नहीं बोला. लेकिन फाइनल में उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में भारत के लिए अर्धशतक जमाया और टीम को जीत दिलाई.
- इसके बाद उन्होंने अचानक संन्यास का ऐलान कर अपने फैंस को चौंका दिया. हालांकि एमएस धोनी का साथी खिलाड़ी अब विराट की जगह लेने जा रहा है.
इस खिलाड़ी ने ली नंबर-3 पर विराट की जगह
- हम बात कर रहे हैं सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की, जिन्हें भारतीय टीम में अच्छी प्रतिभा होने के बाद भी मौके नहीं मिलते हैं. हालांकि अब कोहली के संन्यास के बाद गायकवाड़ का रास्ता भारतीय टीम के लिए खुल चुका है.
- फिलहाल उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए चुना गया है. अगर गायकवाड़ इस सीरीज़ में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनकी जगह टीम में लगभग पक्की है. आईपीएल में भी गायकवाड़ लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं.
- दिलचस्प बात ये है कि हाल ही में शुभमन गिल ने ये कंफर्म भी किया है कि विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर रूतुराज खेलेंगे. ऐसे में अगर वो खुद को साबित करते हैं तो उनकी जगह नंबर 3 पर पक्की हो सकती है.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 में गायकवाड़ ने सीएसके की ओर से कप्तानी संभालते हुए अपने बल्ले के साथ खूब रन बनाए थे. उन्होंने 41.75 की औसत के साथ 583 रन जड़ा, जिसमें 1 शतक के अलावा 4 अर्धशतक शामिल थे.
- आईपीएल 2023 में भी गायकवाड़ ने अपने बल्ले से आग उगला था. उन्होंने 42.14 की औसत के साथ 590 रन बनाए थे. वे आईपीएल में भी लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं. ऐसे में उन्हें भारतीय टीम में विराट कोहली की जगह पर मौका दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: गालों पर दी पप्पी, फिर गले लगाकर हुए भावुक, हार्दिक पांड्या से मिल ईशान किशन ने दिया जमकर प्यार, VIDEO वायरल