बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में जूनियर विराट कोहली कि वापसी, Shubman Gill को करेगा रिप्लेस 
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में जूनियर विराट कोहली कि वापसी, Shubman Gill को करेगा रिप्लेस 

Shubman Gill: टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज के अलावा भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलनी है, जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी। टी20 सीरीज को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है।

जिसके मुताबिक टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिलने वाला है। उनकी जगह यहां किसी बेहतरीन खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। खास बात यह है कि टीम इंडिया में गिल की जगह लेने वाले खिलाड़ी की गिनती जूनियर विराट कोहली के साथ होती है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं

Shubman Gill की जगह शामिल होगा यह खिलाड़ी

आपको बता दें कि भारतीय टीम को अगले कुछ महीनों तक लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलना है। बांग्लादेश के बाद भारत को कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। फिर उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों का लंबा दौरा है। ऐसे में बीसीसीआई टीम इंडिया के व्यस्त टेस्ट शेड्यूल को देख रही है।

कुछ खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेज करने के लिए कहा जा सकता है। इनमें जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे ऊपर है। यह लगभग तय है कि बीसीसीआई ऋषभ पंत के साथ शुभमन गिल (Shubman Gill )और यशस्वी जायसवाल को आराम देगा। ताकि ये लोग अपना कार्यभार संभाल सकें।

ऋतुराज गायकवाड़ को मिलेगा मौका

अगर शुभमन गिल (Shubman Gill ) , यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को आराम मिलता है। तो बीसीसीआई गिल की जगह रुतुराज गायकवाड़ को मौका दे सकता है, इसकी वजह उनका हालिया अच्छा प्रदर्शन है। साथ ही पिछले कुछ समय में उन्होंने भारत के लिए अच्छा खेल दिखाया है। यही वजह है कि उन्हें मौका मिला।

मालूम हो कि रुतुराज को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। इसकी वजह यह थी कि वे टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाए थे। लेकिन गिल के आराम करने के बाद उनकी जगह टीम इंडिया में आसानी से बन जाएगी।

इन खिलाड़ियों की भी हो सकती है वापसी

गौरतलब है कि सिर्फ ऋतुराज गायकवाड़ ही नहीं बल्कि अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को भी मौका दिया जा सकता है। ऋतुराज की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में खेला था। इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना गया था।

अगर उनके टी20 प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने टी20 क्रिकेट में 23 मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 633 रन बनाए हैं। उनका औसत 37.69 जबकि स्ट्राइक रेट 143 का रहा।

ये भी पढ़ें : दोस्त से दुश्मन बने एमएस धोनी के यह 2 लाडले खिलाड़ी

ये भी पढ़ें : चंद रुपयों में CSK के लिए खेलेंगे अब खेलेंगे एमएस धोनी, IPL 2025 से पहले दिखाया बड़ा दिल