Team India के लिए तीनों फॉर्मेट में सिर्फ बैकअप बनकर रह गया ये क्रिकेटर, कितने ही बनाए रन फिर भी नहीं मिलती जगह

Published - 28 Sep 2024, 10:08 AM

Team India के लिए तीनों फॉर्मेट में सिर्फ बैकअप बनकर रह गया ये क्रिकेटर, कितने ही बनाए रन फिर भी नही...

Team India: भारतीय टीम (Team India) के लिए आने वाले कुछ महीने व्यस्त हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट सीजन की शुरुआत हो चुकी है तो वहीं घरेलू क्रिकेट के मैच भी लगातार खेले जा रहे हे। जल्द ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टी20 श्रृंखला की शुरुआत होगी।

इस बीच एक खिलाड़ी काफी चर्चा में बना हुआ है। फैंस इस क्रिकेटर को इंटरनेशनल टीम में शामिल न करने के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इस खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में टीम की कप्तानी की, लगातार रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल तक भी पहुंचाया लेकिन इसके बाद भी ये स्टार खिलाड़ी तीनों ही फॉर्मेट बैकअप बनकर रह गया है।

इस स्टार खिलाड़ी को नहीं मिल रही Team India में जगह

ईशान किशन (Ishan Kishan), रियान पराग (Riyan Parag), संजू सैमसन (Sanju Samson) ऐसे कई नाम है जिनके सेलेक्शन को लेकर बहस छिड़ी रहती है लेकिन जब बात ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की आती है तो इन सभी चर्चाओं पर विराम लग जाता है। डोमेस्टिक लेवल पर गायकवाड़ को बोर्ड द्वारा पूरा सम्मान दिया जा रहा है लेकिन उनकी स्थिती को देखते हुए ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि उन्हें इसी स्तर तक सीमित कर दिया गया है।

क्रिकेट जगत खुद इस बात को कई बार कह चुका है कि भारतीय क्रिकेट इस खिलाड़ी के साथ उनकी प्रतिभा के अनुसार व्यवहार नहीं कर रहा। पिछले कुछ समय में इस खिलाड़ी से कुछ गलत नहीं हुआ। उन्होंने दलीप ट्रॉफी, ईरानी कप-2024, सीएसके, महाराष्ट्र और एशियन गेम्स समेत कुल पांच टीमों की कप्तानी भी की। लेकिन बावजूद इसके गायकवाड़ को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए तरसना पड़ रहा है।

बल्ले से लगातार बनाए रन

2024 की ही बात करें तो ऋतुराज ने अपने बल्ले से लगातार रन बनाए। दलीप ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ ने इंडिया सी की कप्तानी की थी और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 3 मैचों में 38.67 की औसत से 232 रन भी निकले। जिम्बावे के खिलाफ उन्होंने दो टी20 मैचों में 77* और 49 की पारी खेली। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उनके बल्ले से 14 मुकाबलों में 583 रन निकले। लेकिन इसके बाद भी उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह नहीं मिलने वाली।

फैंस के लिए बन चुके हैं बड़े खिलाड़ी

भले ही ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक टीम इंडिया (Team India) टेस्ट डेब्यू न किया हो लेकिन इस खिलाड़ी ने फैंस के दिलों में अलग जगह बना ली है। दलीप ट्रॉफी में एक मुकाबले के दौरान फैन ने बीच मैदान पर आकर उनके पैर छुए थे।

ठीक वैसे ही जैसे फैंस को विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों के छूते देखा गया है। गयकवाड़ ने भारत के लिए अभी तक 6 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 115 और 633 रन बनए हैं।

यह भी पढ़ेंः ग्लेन मैक्सवेल को इन गेंदबाजों से लगा डर

यह भी पढ़ेंः कमिंडु मेंडिस के बल्ले से निकली रिकॉर्ड की झड़ी, 8 मैचों में रच दिए कीर्तिमान, नहीं कर पाए रोहित-विराट

Tagged:

bcci Ruturaj Gaikwad indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.