"जब सब शुरू हुआ...", पंजाब से जीतने के बावजूद Ruturaj Gaikwad को आया गुस्सा, इन खिलाड़ियों की लगाई क्लास
"जब सब शुरू हुआ...", पंजाब से जीतने के बावजूद Ruturaj Gaikwad को आया गुस्सा, इन खिलाड़ियों की लगाई क्लास

Ruturaj Gaikwad: सीएसके ने अपने 11वें मैच में पंजाब किंग्स को 28 रनों से रौंद दिया. धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ी की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजों के औसतन प्रदर्शन करने के बाद सीएशके के गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया और पंजाब को हरा कर अंक तालिका में 2 अंक हासिल कर लिया. हालांकि इस जीत के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ को 1 बात जरूर खटकी जिसके चलते उन्होंने पोस्ट मैच इंटरव्यू में इशारे से खिलाड़ियों को सुना डाला.

Ruturaj Gaikwad ने जताई नाराजगी

  • सीज़न में अपनी छठी जीत हासिल करने के बाद सीएसके के कप्तान ने मैच के बाद बल्लेबाजों को निशाने पर लिया, ऋतुराज ने मिडल ओवर में विकेट गंवाने  को लेकर चिंता जाहीर करते हुए कहा कि उन्हें लगभग 200 के  करीब पहुंचना था. उन्होंने कहा,
  • “सभी का मानना ​​था कि विकेट धीमा था. यहां तक ​​कि कम उछाल भी. बस हमें जो शुरुआत मिली, हम 180-200 तक पहुंचने के बारे में सोच रहे थे.
  • विकेट खोने के बाद लगा कि 160-170 अच्छा स्कोर है. सिमरजीत सिंह पता नहीं क्या कर रहा है, लेकिन प्रीसीजन में भी वह  150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ रहा था.
  • उन्हें बहुत अधिक मौके नहीं मिले, लेकिन अभी भी देर नहीं हुई. हम प्रभावशाली बल्लेबाज के साथ जाने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन फिर हमने सोचा कि बल्लेबाज 10-15 रन देगा.
  • लेकिन गेंदबाज  2-3 विकेट दे सकता है.हमारे कुछ खिलाड़ी फ्लू से जूझ रहे थे. सुबह तक यह भी निश्चित नहीं था कि कौन खेल रहा है या नहीं. हमने जीत हासिल की, इससे वास्तव में खुश हूं”

मैच का लेखा जोखा

  • सीएसके ने इस मैच में 9 विकेट खोकर 167 रनों का सामान्य स्कोर खड़ा किया था. सीएसके की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन रवींद्र जडेजा ने बनाए.
  • उन्होंने 26 गेंद में 43 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंद में 32 रन बनाए, जबकि डेरिल मिचेल ने 19 गेंद में 30 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रहाणे ने 9, शिवम दुबे ने 0, मोईन अली ने 17 और एमएस धोनी ने भी 0 रन बनाए.
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. जोनी बेयरस्टो 7 रन बनाकर आउट हुए, जबकि प्रभसिमरन ने 30 रन बनाए. उनके अलावा रिली रुसो ने 0 और शशांक सिंह ने 27 रनों का योगदान दिया. पंजाब का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका और उसे 28 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा.

ये भी पढ़ें: गावस्कर ने विराट कोहली के बयान पर किया पलटवार, स्ट्राइक रेट पर सवाल करने वालों का सपोर्ट करते हुए दे डाला ऐसा बयान