"उसने जादू कर दिया.." हैदराबाद को 78 रन से रौंदने के बाद इन 2 खिलाड़ियों के हुए मुरीद हुए ऋतुराज गायकवाड़, बताया जीत का असली हीरो

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ruturaj Gaikwad praised his players after defeating SRH by 78 runs

28 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में सीएसके ने हैदराबाद को हरा दिया. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)की ओर से शानदार कप्तानी देखी गई. उन्होंने गेंदबाज़ों को सही ढंग से प्रयोग किया और एसआरएच के बल्लेबाज़ों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. शानदार जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. उन्होंने जीत का श्रेय दो खिलाड़ी को दिया है.

उसने जादू कर दिया- Ruturaj Gaikwad

  • जीत के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बेन गायकवाड़ ने अपने खिलाड़ियों का लोहा माना और कहा
  • बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. ऐसी गीली परिस्थितियों में खेलना कठिन है, और 70 रनों से जीतना एक शानदार ​​​​प्रदर्शन है.  चेन्नई में बहुत गर्म और आर्द्र परिस्थितियाँ है.

  • यहां तक ​​कि आखिरी गेम में भी 20 ओवर तक बैटिंग और 20 ओवर तक फील्डिंग हुई थी. आज भी लगभग वैसा ही.  अपने शतक के बारे में नहीं सोच रहा था. यह सुनिश्चित करना चाहता था कि हम 220 के करीब पहुंचें. इस बात से निराश था कि मैं आखिरी छोर पर 4-5 हिट चूक गया. पारी के ब्रेक के दौरान मुझे लगा कि इससे फर्क पड़ सकता है और मैं परेशान था.

  • लेकिन शुक्र है कि यह काफी था. देशपांडे वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहा है. उनकी मेहनत रंग ला रही है. जड्डू का भी विशेष उल्लेख। इन गीली परिस्थितियों में उन्होंने 4 ओवर में 22 रन दिए.

  • वह मैच पलटने वाला जादू था. मैं मुखर नहीं हूं. ड्रेसिंग रूम में सीनियर्स को नहीं बता सकते कि क्या करना है. आपको पीछे की सीट लेनी होगी और उन्हें अपना काम करने देना होगा."

ऐसा था मैच का हाल

  • कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)ने सीएसके के लिए अहम भूमिका निभाई. उन्होंने सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा 54 गेंद में 98 रनों की पारी खेली. उनके अलावा डेरिल मिचेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर सीएसके की ओर से अहम भूमिका निभाई.
  • मिचेल ने 32 गेंद में 52 रनों का योगदान दिया.वहीं शिवम दुबे 20 गेंद में 39 रन बनाया, जिसकी वजह से सीएसके 212 रन बना सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरएच को खराब शुरुआत मिली.
  • शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड 7 गेंद में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि अभिषेक शर्मा भी 9 गेंद में 15 रन ही जोडॉ दिए. अनमोलप्रीत सिंह ने 0 और एडेन मार्करम ने 26 गेंद में 32 रनों की पारी खेली, जिसके बाद एसआरएच 78 रनों से पीछे रह गई.

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा

ये भी पढ़ें:  RCB से मिली शर्मनाक हार के बाद शुभमन गिल ने बताया कि कैसे उनकी योजनाओं पर फिर पानी, कहा ‘हमें लगा इतना काफी….

Ruturaj Gaikwad CSK vs SRH SRH vs CSK IPL 2024