यशस्वी जायसवाल नहीं, बल्कि ये 3 ओपनर है शुभमन गिल के लिए सबसे बड़ा खतरा, T20 से काट सकते हैं पत्ता

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
यशस्वी जायसवाल नहीं, बल्कि ये 3 ओपनर है Shubman Gill के लिए सबसे बड़ा खतरा, T20 से काट सकते हैं पत्ता

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने हाल के दिनों में अपनी बल्लेबाजी का लोहा बखूबी मनवाया है। घरेलू सरजमीं के अलावा विदेशी पिचों पर भी उनका बल्ला जमकर गरजा है। अपने इस प्रदर्शन की वजह से वह टीम में अपनी जगह पक्की करने में सफल रहें हैं। लेकिन टी20 क्रिकेट में शुभमन गिल (Shubman Gill) अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं।

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला रन बनाने के लिए संघर्ष करता नजर आया है। उन्होंने 14 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 25.8 की औसत से 33.5 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और अर्धशतक शामिल है। शुभमन गिल के ऐसे प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें टी20 टीम से बाहर किया जा सकता है।

आज इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो टी20 टीम में शुभमन गिल की जगह ले सकते हैं। इन खिलाड़ियों की वजह से युवा बल्लेबाज (Shubman Gill) का करियर खतरे में पड़ सकता है। तो चलिए नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जो शुभमं गिल के करियर के लिए काल साबित हो सकते हैं।

Shubman Gill के लिए सबसे बड़ा खतरा, T20 से काट सकते हैं पत्ता

प्रभसिमरन सिंह

prabhsimran singh

प्रभसिमरन सिंह को टी20 मैचों में एक बेहतरीन बैट्समैन के रूप में जाना जाता है और उन्होंने कुछ अच्छे प्रदर्शन किए हैं। उनकी बैटिंग स्टाइल और अनुभव टीम को मजबूत कर सकते हैं। वह अच्छी पारी खेलने में सक्षम हैं। प्रभसिमरन सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन किए हैं, लेकिन वह अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू नहीं कर सके हैं।

हालांकि, इस बात को भी कोई इनकार नहीं कर सकता कि वह बहुत ही प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। उनके पास धमाकेदार पारियां खेलने की भी काबिलियत है। इसलिए वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भविष्य में महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्होंने IPL में अच्छा प्रदर्शन किया है।

बल्लेबाजी और फील्डिंग के क्षेत्र में भी वह कमाल के रहे हैं। प्रभसिमरन सिंह की खेल में निरंतरता और क्षमता ही उन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी बनाती है। लिहाजा, भारतीय चयनकर्ता टी20 में शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह प्रभसिमरन सिंह को टीम में जगह दे सकते हैं। 65 घरेलू टी20 में उनके नाम 33.37 की औसत से 1769 रन दर्ज हैं, जिसमें दो शतक और 12 अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

साई सुदर्शन

publive-image

साई सुदर्शन टीम इंडिया के धाकड़ युवा बल्लेबाजों में से एक हैं। 22 वर्षीय बल्लेबाज ने आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने धमाकेदार बल्लेबाजी से दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। पिछले साल रोहित शर्मा ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर डेब्यू करने का मौका दिया था। इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने प्रभावशाली पारी खेली और टीम इंडिया में अपनी जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है।

तीन मैच की तीन पारियों में उन्होंने 63.50 की अविश्वसनीय औसत के साथ 127 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकला। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगी कि अगर साई सुदर्शन को टीम इंडिया में और मौके दिए जाते हैं तो वह कमाल कर सकते हैं। इसके अलावा 13 आईपीएल मैच की 13 पारियों में उन्होंने 507 रन जड़े हैं। इस प्रदर्शन की वजह से साई सुदर्शन टी20 में शुबमन गिल (Shubman Gill) के लिए मुसीबत बन सकते हैं।

ऋतुराज गायकवाड 

publive-image

टीम इंडिया के 27 वर्षीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड टी20 क्रिकेट में शुभमन गिल (Shubman Gill)  के लिए खतरा बन सकते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी की कौशलता और दम को बखूबी साबित किया है। आईपीएल हो या इंटरनेशनल मैच उनका बल्ला जमकर गरजता है। हालांकि, उन्हें अभी तक टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं।

लेकिन वह कभी भी अपनी काबिलियत साबित करने से नहीं चूके हैं। वह बल्लेबाजी में अपनी उत्कृष्टता के लिए जाने जाते हैं और उनकी निरंतरता और निष्ठा के लिए भी उनकी प्रशंसा की जाती है। वे टीम के लिए मजबूती का स्रोत बन सकते हैं। टी20 इंटरनेशनल मैच में ऋतुराज गायकवाड के नाम 500 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका औसत 35.71 और स्ट्राइक रेट 140.06 का रहा है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team shubman gill Ruturaj Gaikwad Sai Sudarshan