New Update
Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 13 वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को दिल्ली कैपिटल्स (DC vs CSK) के हाथों 20 रन से हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स की सीजन के तीसरे मैच में ये पहली जीत थी और तीसरे मैच में ही सीएसके की पहली हार. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 191 रन बनाए थे. 192 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके 6 विकेट पर 171 रन ही बना सकी और मैच 20 रन से हार गई. आईए जानते हैं सीएसके की हार के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) क्या कहा?
Ruturaj Gaikwad ने इस खिलाड़ी पर मढ़ा दोष
- सीएसके की पहली हार के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कहना था कि, पावर प्ले में जिस तरह की बल्लेबाजी दिल्ली के ओपनर्स ने की उसके बाद हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह उन्हें 191 पर रोका उससे मैं काफी खुश हूँ.
- पिच दूसरी पारी बैटिंग के लिए थोड़ी मुश्किल हो गई थी.एक्सट्रा स्विंग और बाउंस दूसरी पारी में गेंदबाजों को मिल रहा था.
- रचिन शुरुआत में गेंदों को समझ नहीं सका और शुरुआती 3 ओवर में काफी पीछे रह गए जिसने मैच में बड़ा अंतर पैदा किया.
- हालांकि पारी के आखिरी ओवर तक हम जीत सकते थे लेकिन ये भी सच है कि हम जरुरी रन रेट से हमेशा पीछे रहे.
- 2 मैचों में मिली जीत के बाद मिली ये हार हमारे लिए चिंता का विषय नहीं है. सिर्फ एक दो शॉट हम पीछे रह गए.
- अगर फिल्डिंग के दौरान एक दो बाउंड्री हमने रोकी होती तो परिणाम कुछ और हो सकता था.
ये भी पढ़ें- “1 साल से मैंने इसके लिए…”, CSK के खिलाफ जीत के बाद भावुक हुए ऋषभ पंत, अपने कमबैक पर कही भावुक कर देने वाली बात
कप्तानी मिलने के बाद बल्लेबाजी प्रभावित
- ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सीजन की शुरुआत में सीएसके ने धोनी की जगह अपना नया कप्तान चुना था.
- धोनी की मौजूदगी में उनकी कप्तानी पर दबाव नहीं है क्योंकि सारे फैसले धोनी को लेते हुए देखा जा रहा है लेकिन कप्तानी का दबाव गायकवाड़ की बल्लेबाजी पर दिख रहा है.
- वे 3 मैचों में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. इस मैच में भी वे 1 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे.
- सीजन के 3 मैचों में गायकवाड़ के बल्ले से 62 रन निकले हैं. सीएसके आगे के मैचों में अपने कप्तान से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.
माही ने भरा मैच में रोमांच
- इस मैच का सबसे बड़ा रोमांच रहे एमएस धोनी. सीजन में पहली बार बल्लेबाजी करने आए एमएस धोनी ने अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया.
- सीएसके बेशक ये मैच हार गई लेकिन फैंस के लिए धोनी की बैटिंग को देखना एक बार फिर से क्रिकेट से इस सबसे बेहतरीन फिनिशर के शुरुआती दिनों में लौटने जैसा था.
- धोनी 16 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल रहे.
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 से मोहम्मद सिराज का पत्ता काट सकता है ये गेंदबाज, 24 गेंदों में मचा डाली तबाही