IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और डेवोन कॉन्वे ने 1 मई की रात को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की प्रदर्शनी लगा रखी थी। दोनों बल्लेबाजों ने SRH के बॉलिंग क्रम की धज्जियां उड़ाते हुए आईपीएल 2022 की सबसे बड़ी साझेदारी की।
इस दौरान ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) भले ही सिर्फ 1 रन से अपने शतक से चूक गए हो लेकिन उनकी पारी ने टीम को सीजन की तीसरी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं उनके जोड़ीदार कॉनवे ने भी आकर्षक 85 रन बनाए। मैच के बाद ऋतुराज ने अपने पिछले सीजन के जोड़ीदार फाफ डुप्लेसिस का जिक्र करते हुए बयान दिया है।
Ruturaj Gaikwad ने फाफ डुप्लेसिस को लेकर दिया बयान
आईपीएल 2022 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ खास नहीं गुजर रहा है, टीम ने अबतक 9 में से सिर्फ 3 मैच जीती हैं। बीच सीजन ही टीम का कप्तान भी बदला जा चुका है। ऐसे में दिशाहीन लग रही चेन्नई ने जिस प्रकार हैदराबाद के सामने प्रदर्शन किया है, उससे सामने वाले टीमों के लिए खतरे की घंटी जरूर बज गई है।
अबतक रन नहीं बना पा रहे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) फॉर्म में वापस आ गए हैं और उनको डेवोन कॉनवे के रूप में विस्फोटक साथी मिल गया है। दोनों बल्लेबाजों ने अपने दूसरे ही मैच मे साथ बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। लेकिन इसी बीच मैच खत्म होने के बाद ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) ने पिछले सीजन अपने ओपनिंग पार्टनर रहे फाफ डुप्लेसिस का जिक्र किया और मजाकिया अंदाज में कहा कि,
मुझे लगता है कि फाफ को थोड़ी जलन होगी। लेकिन कोई बात नहीं। यह रिकॉर्ड होना वाकई अच्छा लगता है।"
SRH vs CSK मैच का लेखा-जोखा
इसके साथ ही बात की जाए सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच की तो पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी। मैच की शुरुआत से पहले हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
जिसे बखूबी स्वीकार करते हुए चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने धाकड़ अंदाज में हैदराबाद के गेंदबाजों की क्लास लगते हुए 202 रन बोर्ड पर लगाए। लिहाजा हैदराबाद को 203 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में हैदराबाद हर मुमकिन कोशिश के बाद सिर्फ 189 रन ही बना पाई और चेन्नई ने 13 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।